Dhanbad News : मजदूरी करने कर्नाटक गये मोको के युवक की मौत

Dhanbad News : मजदूरी करने कर्नाटक गये मोको के युवक की मौत

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | April 30, 2025 7:04 PM

Dhanbad News : मोको गांव के चेलाडंगा टोला से मजदूरी करने कर्नाटक गये 32 वर्षीय ज्योति लाल टुडू की वहीं कार्यस्थल पर मौत हो गयी है. घटना मंगलवार शाम की है. निधन का समाचार मिलने पर गांव में मातम पसर गया है. मृतक अपने गांव के मंगल टुडू, छोटू टुडू, निमाई लाल टुडू, देवेंद्र मुर्मू आदि के साथ कर्नाटक के होसपेट जिला के कुलीगी थाना अंतर्गत एसएसपी प्राइवेट लिमिटेड के अंतर्गत हाइटेंशन लाइन के लिए पोल गाड़ने का काम करने गया था. सूत्रों के अनुसार मंगलवार को कार्यस्थल से मजदूरों को लेकर एक ट्रैक्टर मजदूरों का आवास लौट रहा था. रास्ते में ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गया. उससे ट्रैक्टर की ट्रोली में सवार आधा दर्जन से भी अधिक मजदूर घायल हो गये. इस दौरान ज्योति लाल टुडू ट्रैक्टर की ट्रोली से दब गया और वहीं उसकी मौत हो गयी. बताया जाता है कि पोस्टमार्टम के बाद बुधवार की शाम शव बलियापुर के लिए भेजा गया है. मृतक के परिवार में उनकी पत्नी कविता टुडू, 11 वर्षीय पुत्र सूरज टुडू एवं 7 वर्षीय पुत्री लक्ष्मी कुमारी समेत अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है