Dhanbad News: हादसे में युवक की मौत, साथी की हालत गंभीर

Dhanbad News: पतलाबाड़ी-बलियापुर मार्ग पर बोंगा मोड़ के पास हुई घटना, पति की मौत के बाद दिव्यांग पत्नी हुई बेसहारा.

By Prabhat Khabar News Desk | March 8, 2025 12:09 AM

Dhanbad News: पतलाबाड़ी-बलियापुर मार्ग पर बोंगा मोड़ के पास हुई घटना, पति की मौत के बाद दिव्यांग पत्नी हुई बेसहारा.

Dhanbad News: निरसा के कालूबथान ओपी क्षेत्र के पतलाबाड़ी-बलियापुर मार्ग पर बोंगा मोड़ के पास शुक्रवार को बाइक अनियंत्रित होकर पलटने से एक युवक की मौत हो गयी जबकि पीछे बैठा एक अन्य युवक बुरी तरह जख्मी हो गया. मृतक हरि बाउरी (30) सालुकचापड़ा के शीतलपुर गांव का रहने वाला था. घायल दारका बाउरी (26) भी वहीं का रहने वाला है. एसएनएमएमसीएच में घायल का इलाज चल रहा है. दोनों मजदूरी करते थे.

कैसे हुई घटना

बताया जाता है कि हरि बाउरी व दारका बाउरी मजदूरी कर बाइक से अपने घर लौट रहे थे. इस दौरान बोंगा मोड़ के पास बाइक अनियंत्रित होने से दोनों गिर कर हरि की मौके पर मौत हो गयी. जबकि घायल दारका को लोगों ने 108 एंबुलेंस से इलाज के लिए धनबाद भेज दिया. मृतक हरि की पत्नी दिव्यांग है. घटना की सूचना पाकर कालूबथान ओपी प्रभारी नितेश मिश्रा, तीर्थ सिंह, जीतेन दे, मुखिया पंचानंद बाउरी सहित कई लोग पहुंचे. घटना के बाद हरि के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है.

निरसा : हाइवा के धक्के से बाइक सवार दो भाई घायल, 11 घंटे ठप रही एमपीएल की ट्रांसपोर्टिंग

निरसा के महताडीह रोड पर गुरुवार की रात हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार पांड्रा गांव निवासी दो भाई तापस हाड़ी (30) व कृष्णा हाड़ी (26) घायल हो गये. घटना के विरोध में शुक्रवार की सुबह से स्थानीय लोगों ने पूर्व मुखिया रोबिन धीवर के नेतृत्व में पांड्रा मोड़ में मुआवजा, इलाज खर्च व क्षतिग्रस्त बाइक की मरम्मत कराने की मांग को लेकर एमपीएल की ट्रांसपोर्टिंग रोक दी. इससे करीब 11 घंटे (सुबह आठ से रात आठ बजे तक) ट्रांसपोर्टिंग बाधित रही. प्रबंधन के आश्वासन पर रात में ट्रांसपोर्टिंग चालू हुई. घायल युवकों की मां ने बताया कि उनके दोनों पुत्र मेहताडीह क्षेत्र से मजदूरी कर घर लौट रहे थे. दोनों का इलाज धनबाद के अस्पताल में चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है