Dhanbad News: जमीन देने के नाम से महिला से 48 लाख की ठगी

Dhanbad News: शिकायत पर तीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

By OM PRAKASH RAWANI | October 14, 2025 9:39 PM

Dhanbad News: धनबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत हाउसिंग कॉलोनी, विकास विद्यालय परिसर में रहने वाली स्व. राम नरेश सिंह की पत्नी हीरा देवी ने मंगलवार को बरवाअड्डा थाना थाना क्षेत्र के कुर्मीडीह निवासी देवेंद्र नाथ महतो, उनके पुत्र सुनील महतो व अशोक महतो के खिलाफ जमीन के नाम पर 48 लाख रुपये ठगी का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

महिला के पति के साथ नौकरी करते थे आरोपी

हीरा देवी ने पुलिस को बताया कि उनके पति रामनरेश सिंह और देवेंद्र नाथ महतो एक ही स्कूल में शिक्षक थे. इसलिए पुरानी जान-पहचान थी. इस दौरान वह हम लोगों को काशीटांड़ में जमीन देने के नाम पर पहले पहले सात लाख और फिर आठ लाख रुपये लिये. बाद में बताया कि उक्त जमीन में गड़बड़ी है. वर्ष 2016 में कहा कि वहां की जमीन छोड़ दें. इससे अच्छा और अपनी खतियानी जमीन कुर्मीडीह वाला दे दूंगा. लेकिन उसका मूल्य ज्यादा है और फिर उनसे 33 लाख रुपये ले लिया. पुत्र उनके पास जाने पर टाल मटोल करने लगा. इस बीच पुत्र ने कुर्मीडीह की जमीन का पता लगाया, तो मालूम चला कि उक्त जमीन उनकी नहीं है. इस दौरान कई साल गुजर गये. इस बीच 2024 में हीरा देवी के पुत्र उनके घर जाकर रुपया वापस मांगा, तो देवेंद्र नाथ महतो के साथ उनके दोनों पुत्र अशोक महतो व सुनील महतो ने झूठा केस में फंसाने की धमकी देने लगा और रुपया देने से साफ मना कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है