Dhanbad News : बरवाअड्डा में शराब लदा वाहन पलटा

जीटी रोड कांड्रा के समीप दिल्ली-कोलकाता लेन पर हुई दुर्घटना

By NARENDRA KUMAR SINGH | July 29, 2025 1:59 AM

बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के जीटी रोड कांड्रा के समीप दिल्ली-कोलकाता लेन पर सोमवार की शाम शराब लदा वाहन (जेएच 10 सीए 7024) अनियंत्रित होकर पलट गया. काफी मात्रा में शराब की पेटियां सड़क पर गिर गयीं. अलग ब्रांड की शराब व बीयर की बोतलें टूट कर बिखर गयीं. आसपास के लोग घटनास्थल पहुंचे और शराब की कुछ बोतलें छुपाकर ले जाने का प्रयास करने लगे. इस बीच बरवाअड्डा थाना प्रभारी रजनीकांत दलबल के साथ पहुंचे और फिर भीड़ को हटाया. जानकारी के अनुसार मैजिक वाहन पंडुकी स्थित सरकारी शराब गोदाम से शराब लेकर गोविंदपुर जा रहा था. इस दौरान गाड़ी के आगे एकाएक मवेशी आ जाने के कारण अनियंत्रित हो सड़क पर पलट गया. पुलिस वाहन व शराब को जब्त कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है