Dhanbad News : साइकिल सवार पर पलटा बोल्डर लदा ट्रक, मौत

गोविंदपुर थाना क्षेत्र के रंगडीह मोड़ पुलिया के निकट हुई घटना

By NARENDRA KUMAR SINGH | March 17, 2025 1:23 AM

गोविंदपुर थाना अंतर्गत रंगडीह मोड़ पुलिया के निकट रविवार की सुबह करीब आठ बजे ट्रक की चपेट में आने से बलियापुर थाना अंतर्गत प्रधानखंता निवासी साइकिल सवार 45 वर्षीय असीम कुमार महतो की मौत हो गयी. वह रंगडीह के एक क्रशर से सिक्यूरिटी गार्ड की ड्यूटी कर साइकिल से घर जा रहे थे. उसी वक्त बोल्डर लदा ट्रक (एलएन 01 एल/ 5619) असंतुलित होकर पलट गया. ट्रक इस तरह पलटा कि साइकिल समेत असीम कुमार को अपनी चपेट में लेते हुए खाई में गिर गया. इससे घटनास्थल पर ही असीम की मौत हो गयी. सूचना मिलते ही गोविंदपुर पुलिस पहुंची और दो हाइड्रा मंगाकर ट्रक को किनारे कर शव को बाहर निकाला. शव को पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच, धनबाद भेज दिया गया. ट्रक को जब्त कर लिया गया है. असीम अपने पीछे पत्नी, 20 वर्षीय पुत्र बंटी महतो व 18 साल की पुत्री बबली कुमारी को छोड़ गये हैं. घटना की सूचना पाकर प्रधानखंता पंचायत के मुखिया कन्हाई बनर्जी, विद्युत चक्रवर्ती, फनी गोराईं, विशाल गुप्ता, काबलू गोराईं, अशोक महतो, जग्गू महतो, आशीष महतो आदि पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है