Dhanbad News: नियोजन के लिए वाशरी गेट पर शव रख दिया धरना, छह घंटे बंद रहा काम
Dhanbad News: मधुबन वाशरी. बीमार बीसीसीएलकर्मी की अस्पताल में मौत, पुत्र को मिला नियोजन
Dhanbad News: बीसीसीएल ब्लॉक दो क्षेत्र की मधुबन कोल वाशरी के पीएस-नौ सेक्शन पर कार्यरत टंडेल जमादार शिवशंकर सिंह (59) की गुरुवार की रात इलाज के दौरान दुर्गापुर के अस्पताल में मौत हो गयी. वह किडनी रोग से पीड़ित थे. 11 अक्टूबर जनरल शिफ्ट में ड्यूटी के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गयी थी. सहकर्मियों ने इलाज के लिए रीजनल अस्पताल डुमरा पहुंचाया था. वहां से चिकित्सकों ने केंद्रीय अस्पताल धनबाद और धनबाद से बेहतर इलाज के लिए दुर्गापुर रेफर किया गया था.
दुगदा कॉलोनी का रहने वाला था शिवशंकर सिंह
मृतक शिव शंकर सिंह बीसीसीएल की दुगदा टाउनशिप कॉलोनी का रहने वाला था. पैतृक गांव लोहार टोला, छपरा में है. उनके तीन पुत्र और एक पुत्री हैं. सभी की शादी हो गयी है. पत्नी और एक बेटे की पहले ही मौत हो चुकी है. इधर, परिजन शुक्रवार की सुबह अस्पताल से शव लेकर मधुबन वाशरी पहुंचे और शव रख कर आश्रित को नियोजन देने की मांग करने लगे. लेकिन प्रबंधन ने नियोजन देने पर असमर्थता जतायी. इसके बाद यूनियन प्रतिनिधियों ने वाशरी का चक्का जाम कर दिया. इससे करीब छह घंटे तक उत्पादन व डिस्पैच बाधित रहा.
ब्लॉक दो जीएम के हस्तक्षेप से हुई वार्ता
बाद में ब्लॉक दो जीएम के हस्तक्षेप पर पीओ राजेश कुमार के साथ यूनियन प्रतिनिधियों की वार्ता हुई. प्रबंधन ने छोटे पुत्र अखिलेश कुमार सिंह को तत्काल प्रोविजनल नियुक्ति पत्र दिया. इसके अलावा अन्य पावना भुगतान नियमानुसार करने का आश्वासन दिया. इसके बाद परिजन शव ले गये. वार्ता में प्रबंधक (मासं) अजय सिंह यादव, ऑफिस सुपरीटेंड प्रेमचंद दास, देवेन्द्र रजक, देवेंद्र तड़ियाल तथा यूनियन प्रतिनिधियों में तुलसी साव, गोपाल मिश्रा, धनंजय महतो, गंगासागर राय, सौरभ सुमन, जगदीश साव, परमेश्वर भुइयां, बीके बनर्जी, सीताराम कर्मकार, अजय कुमार, अजय कुमार सिंह, नंदकुमार सिंह, रंजीत महतो, सुरेश टुडू आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
