Dhanbad News: खड़े टैंकर के ऊपर गिरी चट्टान, ठेका मजदूर की मौत, चालक-खलासी घायल

Dhanbad News: बीसीसीएल पीबी एरिया की एसएनआर आउटसोर्सिंग की घटना, आश्रित को दिया 15 लाख मुआवजा , भाई को मिलेगा नियोजन

By OM PRAKASH RAWANI | October 26, 2025 11:56 PM

Dhanbad News: बीसीसीएल पीबी एरिया की गोपालीचक कोलियरी के अधीन संचालित एसएनआर आउटसोर्सिंग फायर प्रोजेक्ट के जीरो सीम में रविवार की दोपहर 12 बजे खड़े टैंकर के ऊपर ओसीपी के साइडवॉल से एक भारी-भरकम चट्टान गिरने से ठेका मजदूर दीपक पंडित ( 23 ) की मौत हो गयी. वहीं टैंकर का चालक और खलासी तोपचांची निवासी गणेश महतो (23) और किशोर महतो (23) बुरी तरह घायल हो गये. घायलों को धनबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक ठेका मजदूर दीपक केंदुआडीह राजपूत बस्ती निवासी शिबू पंडित का बड़ा पुत्र था. वह अविवाहित था. घटना में दीपक का सिर बुरी तरह कुचल गया. तत्काल उसे उठा कर धनबाद के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. दीपक ने एक माह से पहले ही आउटसोर्सिंग कंपनी में काम शुरू किया था.

नियोजन-मुआवजे को ले कैंप गेट पर शव रख प्रदर्शन

घटना के बाद मृतक दीपक पंडित के आश्रित को नियोजन और मुआवजा देने की मांग को लेकर परिजनों व स्थानीय लोगों ने आउटसोर्सिंग कंपनी के कैंप गेट पर शव रख कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. दोपहर साढ़े 12 से अपराह्न साढ़े तीन बजे तक लोग कैंप गेट पर डटे रहे. इसके बाद वार्ता हुई. आउटसोर्सिंग कंपनी प्रबंधन ने 15 लाख मुआवजा और मृतक के छोटे भाई गौतम पंडित को कंपनी में नियोजन देने पर सहमति जतायी. कंपनी ने पांच लाख रुपये नकद और 10 लाख का चेक तत्काल दिया. वहीं दाह-संस्कार के लिए एक लाख रुपये नकद दिया. पुटकी थाना प्रभारी वकार हुसैन ने मृतक के पिता शिबू पंडित को 12 लाख का चेक तथा नकद राशि सौंपी. वार्ता में कई लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है