Dhanbad News: कुत्तों के झुंड ने बच्ची पर किया हमला, हालत गंभीर, रिम्स रेफर

Dhanbad News: गोंदूडीह की घटना, सुबह शौच के लिए निकली थी राधिका कुमारी

By OM PRAKASH RAWANI | October 17, 2025 1:06 AM

Dhanbad News: गोंदुडीह थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह भोलेनाथ बसरिया चार नंबर दुर्गा मंदिर के पास कुत्तों के झुंड ने सात वर्षीया बच्ची राधिका कुमारी पर हमला कर दिया. छोटू यादव की बेटी राधिका सुबह करीब साढ़े छह बजे शौच के लिए घर से निकली थी, तभी आवारा कुत्तों ने उसे घेर लिया और बुरी तरह नोंच डाला. उसकी चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह बच्ची को कुत्तों के चंगुल से बचाया. घायल बच्ची को तत्काल एसएनएमएमसीएच लाया गया. यहां डॉक्टरों ने उसकी हालत देख प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स, रांची रेफर कर दिया गया. इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों ने नगर निगम प्रशासन से आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या पर रोक लगाने की मांग की है. लोगों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में कुत्तों का आतंक बढ़ गया है. इससे बच्चों और बुजुर्गों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है