Dhanbad News: पूजा दुकान में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति जली

Dhanbad News: दमकल की सात गाड़ियों ने 12 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

By MANOJ KUMAR | September 21, 2025 2:04 AM

Dhanbad News: रांगाटांड़ स्थित शांति टावर में संचालित श्याम पूजा भंडार होलसेल दुकान में शनिवार को आग लग गयी. इस आगजनी की घटना में दुकान में रखा लाखों रुपये के सामान जल गये. स्थानीय लोगों के अनुसार शनिवार की सुबह लगभग 10 बजे दुकान से धुआं निकलता देख उन्हें आग लगने की जानकारी मिली. संचालक मंटू गोस्वामी दुकान खोलने के लिए पहुंचे ही थे. धुआं देख लोगों की भीड़ जुटने लगी. दुकान के शटर को खोल कर जहां आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया, वहीं इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गयी. लगभग 11 बजे पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग बुझाने का कार्य शुरू किया. आग इतनी भयावह थी कि उस पर काबू पाने में लगभग आठ घंटे लग गये.

शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका :

श्याम पूजा भंडार नामक होलसेल की दुकान रांगाटांड़ स्थित शक्ति टावर के बेसमेंट में है. पूरे बेसमेंट में दुकान का सामान खचाखच भरा हुआ था. आग बेसमेंट के अंदर लगी थी. इस वजह से आग पर काबू पाने में आठ घंटे का वक्त लगा. अग्निशमन विभाग के दमकल की सात गाड़ियों ने रात के लगभग 10 बजे आग पर काबू पाया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. स्थानीय दुकानदारों ने शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जतायी है. आग से हुए नुकसान का आकलन अभी नहीं हो सका है.

आग लगने से मची अफरातफरी :

रांगाटांड़ काफी घनी आबादी वाला क्षेत्र है. छोटी सी जगह में सौ से ज्यादा दुकानें संचालित हैं. वही शांति टावर के विभिन्न फ्लोर में विभिन्न दुकानें व फ्लैट हैं. आग लगने के बाद शांति टावर में रहने वाले लोगों के साथ आस-पास के दुकानदारों के बीच अफरातफरी मच गयी. शांति टावर में रहने वाले लोग सीढ़ियों के जरिये बाहर निकल गये. आग लगने से शांति टावर के विभिन्न फ्लोर में धुआं भर गया था. ऐसे में बचने के लिए कई लोग छतों पर चढ़ गये थे. कोट

देर शाम काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. दुकान बेसमेंट में संचालित है. इस वजह से आग बुझाने में लगभग 12 घंटे का समय लग गया. नुकसान का आकलन नहीं हो सका है. संचालक द्वारा नुकसान से संबंधित लिखित देने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

लक्ष्मण प्रसाद,

जिला अग्निशमन पदाधिकारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है