Dhanbad News : झरिया के कचरा गोदाम में भीषण आग से करीब एक करोड़ का नुकसान
Dhanbad News : झरिया के कचरा गोदाम में भीषण आग से करीब एक करोड़ का नुकसान
Dhanbad News : झरिया थाना क्षेत्र के सिंह नगर स्थित दीपक साव के श्याम ट्रेडर्स कचरा गोदाम में शुक्रवार को भीषण आग लग गयी. आग के बीच विस्फोट होने से अफरा-तफरी मच गयी. दमकल की करीब 50 गाड़ियों को आग बुझाने में पांच घंटे का समय लगा. अग्निकांड में लगभग एक करोड़ रुपये के नुकसान की बात कही जा रही है. आग बुझाने के लिए धनबाद से दमकल की तीन गाड़ियां, झरिया से दो, सिंदरी से एक व बीसीसीएल की एना कोलियरी से एक और टाटा कंपनी के एक दमकल वाहन को लगाना पड़ा. दमकल कर्मियों को आग बुझाने में भारी मशक्कत करनी पड़ी. तेज लपटें व घना धुआं बाधा बन रहे थे. बताया जाता है कि दीपक साव नरेश सिंह के भाड़ेदार हैं. आग लगने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोदाम की चहारदीवारी तोड़ी. आग की ऊंची-ऊंची लपटें और काले धुएं का गुब्बारा दूर तक दिखाई दे रहा था. गोदाम में प्लास्टिक व कचरा होने के कारण आग तेजी से फैली. पूरा गोदाम जलकर राख हो गया. गोदाम के अगल-बगल के कई मकान भी अगलगी की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गये. प्रभावित लोगों में डब्ल्यू सिंह, द्वारिका सिंह, आलोक सेन, राजू कुमार, प्रवीण दे, अवधेश साव, मनोज प्रमाणिक आदि शामिल है. इनके घर पूरी तरह ध्वस्त हो गये. घरों में रखे टीवी, एसी, बर्तन सहित लाखों रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गयी. प्रभावित परिवारों की महिलाओं व बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल था. आग लगते ही लोग घरों से बाहर निकल आये और अपना सामान सुरक्षित स्थान पर ले जाने लगे.
गोदाम में काम कर रहे कर्मी जान बचाकर भागे :
द्वारिका सिंह का कचरा गोदाम के बगल में ही आवास है. वह धुआं व लपटें निकलते देख गोदाम पहुंचे. वहां दिनेश पंडित, अनुराग गुप्ता व दो महिलाएं काम कर रही थीं. दिनेश पंडित बाउंड्री के पीछे जाकर देखे, तो आग निकल रही थी. जब तक दिनेश पंडित अग्निशामक यंत्र लेकर पहुंचता, आग विकराल रूप धारण कर चुकी है. उन्होंने गोदाम मालिक दीपक साव को घटना की सूचना दी. दीपक घटनास्थल पर पहुंचे और गोदाम से आनन-फानन में कुछ सामग्री निकाल ली. लेकिन आग की लपटें तेजी से चारों तरफ फैलने लगीं. कर्मी जान बचाकर गोदाम से बाहर निकल आये. गोदाम में लगभग 25 से 30 लोग कार्यरत थे. लगन का मौसम होने के कारण स्टॉफ कम आये थे.जब अगलगी की सूचना मिली, मंदिर में थे दीपक साव : लोगों में चर्चा है कि प्लास्टिंग की बोतल व सामग्री को पंचिंग मशीन से दबाकर जमा किया जाता है. इस दौरान अचानक ब्लास्ट होने से घटना हुई. दीपक साव घटना के समय मंदिर में थे. अनुमान है कि इस हादसे में करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. कचरा गोदाम के बगल में प्रवीण कुमार दे, आलोक सेन का एक मसाला कंपनी का गोदाम था. उनको भी पांच से छह लाख रुपये का नुकसान होने का बात सामने आयी है. घटना की गंभीरता को देखते हुए झरिया थानेदार शशि रंजन और झरिया सीओ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करते हुए लोगों को सुरक्षित दूरी पर रहने को कहा.
घनी आबादी के बीच कचरा गोदाम होने पर उठ रहे सवाल
: स्थानीय लोगों में घटना को लेकर भारी आक्रोश है. उनका कहना है कि घनी आबादी के बीच अवैध तरीके से कचरा गोदाम चल रहा था. यदि यह हादसा रात में होता, तो बड़े नुकसान से इंकार नहीं किया जा सकता था. लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की कि झरिया के चौथाई कुल्ही क्षेत्र समेत अन्य जगहों पर चल रहे ऐसे गोदामों को तुरंत बंद कराया जाये, अन्यथा कभी भी बड़ी अनहोनी हो सकती है.सिगरेट का पॉकेट मिलने की चर्चा
: लोगों का कहना है कि कचरा गोदाम की आड़ में कई तरह का अवैध धंधा संचालित था. आग लगने के दौरान गोदाम से सिगरेट के पॉकेट भरे कई बोरे निकाले गये. गोदाम के बाहर झोपड़ी में कुत्ता का बच्चा रहने पर उसकी मां आग की लपटें तेज देखकर भौंकना शुरू कर दी. यह देखकर द्वारिका सिंह का पुत्र घर से बाल्टी में पानी ला छिड़क कर आग बुझाने का प्रयास किया. उसके बाद कुत्ते के बच्चे को बाहर निकाल कर रख दिया.कचरा गोदाम के आसपास हैं कई गोदा
म : कचरा गोदाम के बगल में राजू साव का ड्राम व गैलन का गोदाम था. कचरा गोदाम में लगी आग की लपटें उसके गोदाम तक भी पहुंच गयीं. आनन-फानन में गोदाम का ताला तोड़कर कई ड्राम व गैलन बाहर निकाल लिया गया. वहीं अवधेश साव का प्लास्टिक का बोरा गोदाम, मिंटू साव के गोदाम से सूती बोरा को बाहर निकाला गया. वाहनों पर लोड कर दूसरे गोदाम में शिफ्ट किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
