Dhanbad News: कार मालिक व अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज
Dhanbad News: युवक से मारपीट, छिनतई व कार की शीशा तोड़ने का मामला
Dhanbad News: युवक से मारपीट, छिनतई व कार की शीशा तोड़ने का मामला Dhanbad News: बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के मेमको मोड़ स्थित आठ लेन पर सरायढेला बैंक कॉलोनी निवासी प्रतीक कुमार के साथ मारपीट, छिनतई व कार का शीशा तोड़ने के मामले में कार (जेएच 10 सीटी 3330) के मालिक और अज्ञात चार-पांच युवकों के खिलाफ गुरुवार को बरवाअड्डा थाना में मामला दर्ज किया गया है. प्रतीक के साथ कुछ लोगों ने बुधवार को मारपीट करते हुए छिनतई की थी. उनकी कार का शीशा तोड़ दिया था. इस संबंध में बरवाअड्डा थाना प्रभारी रजनीकांत ने बताया कि कार मालिक व अज्ञात चार-पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. थाना क्षेत्र में शराब पीकर विधि-व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
