Dhanbad News: बीसीसीएलकर्मी को घायल कर 8500 रुपये छीने

Dhanbad News: बचाने आये भाई को भी पीटा, तीन युवकों के खिलाफ थाने में शिकायत

By OM PRAKASH RAWANI | November 8, 2025 2:05 AM

Dhanbad News: बलियापुर थाना क्षेत्र के धोखरा बांधडीह टोला निवासी बीसीसीएल कर्मी अरुण गोराईं ने बलियापुर थाना को आवेदन देकर गांव के ही कमार टोला के तीन युवकों पर मारपीट कर 8500 रुपये छीनने का आरोप लगाया है. शिकायत में कहा है कि इस दौरन उसे बचाने आये भाई धर्मेंद्र गोराईं को भी आरोपियों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया. घटना गुरुवार की रात 10:00 बजे की है. शिकायत में अरुण गोराईं ने कहा है कि वह गुरुवार की रात ड्यूटी कर अपनी बाइक से घर लौट रहा था, तभी जोभीटांड़ प्रावि के समीप मैदान के पास गांव के ही रोहित महतो, टिंकू महतो एवं अजय महतो ने उन्हें रोका और और मारपीट शुरू कर दी. रोहित ने बाइक की चाबी छीन ली. अजय महतो ने पॉकेट से पर्स निकाल लिया, जिसमें 8500 रुपये और जरूरी कागजात थे. शोर मचाने पर भाई धर्मेंद्र पहुंचा, तो उनलोगों ने उसके साथ भी मारपीट की. घायल अरुण गोराईं व धर्मेंद्र का इलाज एसएनएमएमसीएच में चल रहा है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है