शो रूक के गोदाम से कार चोरी की शिकायत

धनबाद : लिबरा हुंडई शो रूम के मालिक राहुल सिंह ने धनबाद थाना में अपने गोदाम से एक आई 20 कार चोरी होने की शिकायत की है. बताया कि झारूडीह में उनकी गाड़ी का गोदाम है. आज जांच करने पर पता चला कि उसमें से एक गाड़ी गायब है....

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2017 4:58 AM

धनबाद : लिबरा हुंडई शो रूम के मालिक राहुल सिंह ने धनबाद थाना में अपने गोदाम से एक आई 20 कार चोरी होने की शिकायत की है. बताया कि झारूडीह में उनकी गाड़ी का गोदाम है. आज जांच करने पर पता चला कि उसमें से एक गाड़ी गायब है.