ददई ने चेंबर ऑफ कॉमर्स से मांगा समर्थन

धनबाद: टीएमसी प्रत्याशी ददई दुबे ने शनिवार को बैंक मोड़ में चेंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यालय जाकर अध्यक्ष राजीव शर्मा एवं अन्य पदाधिकारियों से मिले और उनसे सहयोग मांगा. ... इसके बाद वे मटकुरिया, टिकियापाड़ा, मनईटांड़ का भी दौरा किया. मटकुरिया में राजनारायण तिवारी से टिकिया पाड़ा में इकबाल मियां, हाजी अजीज शाह एवं मनईटांड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2014 9:05 AM

धनबाद: टीएमसी प्रत्याशी ददई दुबे ने शनिवार को बैंक मोड़ में चेंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यालय जाकर अध्यक्ष राजीव शर्मा एवं अन्य पदाधिकारियों से मिले और उनसे सहयोग मांगा.

इसके बाद वे मटकुरिया, टिकियापाड़ा, मनईटांड़ का भी दौरा किया. मटकुरिया में राजनारायण तिवारी से टिकिया पाड़ा में इकबाल मियां, हाजी अजीज शाह एवं मनईटांड़ में प्रसादी साव रामेश्वर साव से मुलाकात की. श्री दुबे ने केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार को बनने से रोकने के लिए वोट मांगा.

लक्ष्मण और विकास ने दिया इस्तीफा : कांग्रेस के पूर्व महामंत्री लक्ष्मण तिवारी एवं पूर्व मीडिया प्रभारी विकास पाठक, एजाज अली एवं पारो खान ने अपने समर्थकों के साथ ददई दुबे के समर्थन में पाटी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने पार्टी अध्यक्ष को अपना इस्तीफा दे दिया है. कहा कि श्री दूबे को पार्टी ने टिकट नहीं दिया. अब वे लोग श्री दुबे के साथ हैं.