जेल में ढुल्लू से मिले चंद्रप्रकाश

धनबाद: पूर्व मंत्री और आजसू नेता विधायक चंद्रप्रकाश चौधरी मंगलवार को धनबाद मंडल कारा में बंद झाविमो विधायक ढुल्लू महतो से मिले. लगभग दो घंटे तक दोनों में गुफ्तगू हुई. ... जेल से निकलने के बाद चंद्रप्रकाश ने कहा कि मुलाकात व्यक्तिगत व पारिवारिक थी. ढुल्लू से उनका पुराना संबंध है. उन्होंने इस बात से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2014 10:05 AM

धनबाद: पूर्व मंत्री और आजसू नेता विधायक चंद्रप्रकाश चौधरी मंगलवार को धनबाद मंडल कारा में बंद झाविमो विधायक ढुल्लू महतो से मिले. लगभग दो घंटे तक दोनों में गुफ्तगू हुई.

जेल से निकलने के बाद चंद्रप्रकाश ने कहा कि मुलाकात व्यक्तिगत व पारिवारिक थी. ढुल्लू से उनका पुराना संबंध है. उन्होंने इस बात से इनकार किया कि मुलाकात का मकसद ढुल्लू को आजसू में शामिल करने के लिए न्योता देना था.

कई दलों से ऑफर : गिरिडीह लोकसभा सीट से झाविमो उम्मीदवार नहीं बनाये जाने से विधायक ढुल्लू महतो नाराज बताये जाते हैं. तृणमूल सांसद मुकुल राय के भी एक करीबी ने जेल में विधायक से मुलाकात कर पार्टी में शामिल होने का ऑफर दिया था. पहले से ही चर्चा थी कि झामुमो व आजसू भी विधायक को ऑफर दे रहा है. विधायक की नाराजगी की चर्चा के बाद झाविमो जिलाध्यक्ष ज्ञानरंजन सिन्हा जेल में जाकर उनसे मिले थे.