घरवालों से छुपकर मिलने आयी प्रेमिका, प्रेमी ने कर दी हत्या
चिरकुंडा :रात में छुपकर मिलने आयी प्रेमिका की उसके प्रेमी ने हत्या कर दी. हत्या के बाद उसने चेहरे को पूरी तरह बिगाड़ दिया ताकि उसकी पहचान ना की जा सके. मृत लड़की के शव को बाेरे में भरकर उसने नदी के किनारे फेंक दिया. घटना चिरकुंडा थाना अंतर्गत विवेकानन्द कॉलोनी की है . इस […]
चिरकुंडा :रात में छुपकर मिलने आयी प्रेमिका की उसके प्रेमी ने हत्या कर दी. हत्या के बाद उसने चेहरे को पूरी तरह बिगाड़ दिया ताकि उसकी पहचान ना की जा सके. मृत लड़की के शव को बाेरे में भरकर उसने नदी के किनारे फेंक दिया. घटना चिरकुंडा थाना अंतर्गत विवेकानन्द कॉलोनी की है . इस संबंध में लड़की के पिता ने मामला दर्ज कराया है. चिरकुंडा पुलिस ने उसी मुहल्ले से हत्या के आरोपी प्रेमी को हिरासत में ले लिया है . पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. उसकी निशानदेही पर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया गया है.
विवेकानंद कॉलोनी में रहने वाले ललन कुमार की बेटी रूबी कुमारी ( 18) का मनीष कुमार के साथ प्रेम संबंध था. रूबी का परिवार लाली खन्ना के आवासीय परिसर में केयरटेकर के रूप में रहता है .परिसर में काफी खाली जगह है जिसमें झाड़ी है. बताया जाता है कि गुरुवार देर रात्रि में प्रेमी मनीष मिलने के लिए पूर्व निर्धारित समय के अनुसार रूबी के घर पहुँचा और रूबी से मिला. झाड़ी के पास ही उसने रूबी पर चाकू से हमला कर दिया.
मनीष के अनुसार वहीँ उसकी मौत हो गई. उसके बाद उसे उठाकर अपने घर लाया और पत्थर से मुँह को क्षतिग्रस्त कर दिया. वहाँ प्लास्टिक के बोरा में भरकर लूना पर लादकर नदी किनारे फेंक दिया और घर में आकर सो गया.सुबह जब लड़की की माँ जब बेटी रूबी को घर में नहीँ देखी तो खोजने लगी. इसी दौरान झाड़ी में काफी खून नजर आया. वही पर चाकू , एक चप्पल भी मिला. घर के लोग खून को देखते हुए मनीष के घर तक गये तो पाया कि घर तक खून गिरा हुआ है. तत्काल पुलिस को सुचना दी गई .
पुलिस ने मनीष के पिता पतरु यादव को भी हिरासत में लिया है. मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया है. पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि आखिर मनीष ने रूबी की हत्या क्यों की ? प्रारंभिक पूछताछ में उसने कुछ भी खुलासा नहीँ किया है . लड़की के परिजन को भी दोनों के बीच के संबंध की जानकारी थी.
