टाइल्स सेंटर के स्टॉक में तीन लाख की मिली गड़बड़ी

धनबाद. टाइल्स सेंटर(धनसार) में वाणिज्य कर विभाग का सर्वे बुधवार की देर रात पूरा कर लिया गया. जांच में सेल्स टैक्स को स्टॉक से तीन लाख रुपये का अंतर मिला. संचालक को मंगलवार तक कागजात के साथ कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है. वाणिज्यकर उपायुक्त अखिलेश शर्मा ने बताया कि पिछले साल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2017 8:58 AM
धनबाद. टाइल्स सेंटर(धनसार) में वाणिज्य कर विभाग का सर्वे बुधवार की देर रात पूरा कर लिया गया. जांच में सेल्स टैक्स को स्टॉक से तीन लाख रुपये का अंतर मिला. संचालक को मंगलवार तक कागजात के साथ कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है. वाणिज्यकर उपायुक्त अखिलेश शर्मा ने बताया कि पिछले साल से टाइल्स सेंटर का आठ प्रतिशत टैक्स कम आ रहा था. मुख्यालय के निर्देश पर यहां सर्वे किया गया. यह कजारिया व सोमानी टाइल्स के डिस्ट्रीब्यूटर हैं. इनका एक और सेंटर भूईफोड़ में भी है.