महिला होमगार्ड ने यौन शोषण का लगाया आरोप
बोकारो. बीएस सिटी थाना क्षेत्र की सेक्टर तीन निवासी एक महिला होमगार्ड के शिकायतवाद पर स्थानीय थाना में मंगलवार को यौन शोषण का मामला दर्ज किया गया है.... मामले में सेक्टर तीन डी, आवास संख्या 484 निवासी राहुल रंजन झा व सिटी सेंटर स्थित एक निजी हॉस्पिटल के संचालक को अभियुक्त बनाया गया है. महिला […]
बोकारो. बीएस सिटी थाना क्षेत्र की सेक्टर तीन निवासी एक महिला होमगार्ड के शिकायतवाद पर स्थानीय थाना में मंगलवार को यौन शोषण का मामला दर्ज किया गया है.
मामले में सेक्टर तीन डी, आवास संख्या 484 निवासी राहुल रंजन झा व सिटी सेंटर स्थित एक निजी हॉस्पिटल के संचालक को अभियुक्त बनाया गया है. महिला ने बताया है कि अभियुक्त राहुल रंजन झा से उनकी जान-पहचान थी. फलस्वरूप वह उसके घर आया जाया करता था. इसी दौरान अभियुक्त राहुल ने एक दिन महिला होम गार्ड को डरा-धमका कर यौन शोषण किया.
इसके बाद शादी का झांसा देकर राहुल लगातार यौन शोषण करता रहा. महिला होमगार्ड जब गर्भवती हुई तो झांसा देकर ग्लोबल हॉस्पिटल में भरती करा कर उसका गर्भपात करा दिया और शादी करने से इनकार कर दिया. इसके बाद महिला ने अभियुक्त को अपने घर आने से मना कर दिया. अभियुक्त ने महिला को बर्बाद करने की भी धमकी दी है.
