बेसिल अभिकर्ताओं का जेल भरो अभियान 27 को

धनबाद. बेसिल अभिकर्ताओं की रविवार को गोल्फ ग्राउंड में हुई बैठक में पुलिस द्वारा शिकायतकर्ता को ही प्रताड़ित करने के विरोध में 27 अक्टूबर को बलियापुर थाना में जेल भरो अभियान चलाने से पहले 17 को एसएसपी से मिलने का निर्णय लिया गया. जब्त संपत्ति की नीलामी प्रक्रिया को तेज करने की मांग की गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2016 8:34 AM
धनबाद. बेसिल अभिकर्ताओं की रविवार को गोल्फ ग्राउंड में हुई बैठक में पुलिस द्वारा शिकायतकर्ता को ही प्रताड़ित करने के विरोध में 27 अक्टूबर को बलियापुर थाना में जेल भरो अभियान चलाने से पहले 17 को एसएसपी से मिलने का निर्णय लिया गया. जब्त संपत्ति की नीलामी प्रक्रिया को तेज करने की मांग की गयी. आरोप लगाया गया कि बेसिल इंटरनेशनल लिमिटेड के संचालकों को पुलिस संरक्षण दे रही है.
झाविमो के केंद्रीय अध्यक्ष रमेश राही ने कंपनी की संपत्ति जब्त करने पर जिला प्रशासन के प्रति आभार जताया और बची हुई संपत्ति को जब्त करके कार्रवाई करने की मांग की. उन्होंने पुलिसिया कार्रवाई पर नाराजगी जाहिर करते हुए 27 के कार्यक्रम को सफल बनाने का अनुरोध किया. बैठक की अध्यक्षता दिनेश कुमार रवानी ने की. राजन दास, दिनेश रवानी, बीके दास, सुबल दास, उमाशंकर सिंह, काजल पाल, रामाकांत भंडारी, नंदलाल कर, सोनाराम महतो मौजूद थे.