एसएसएलएनटी: दो करोड़ का काम देखने पहुंची टीम

धनबाद: सोमवार को पीएमसीएच की एक टीम ने टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित एसएसएलएनटी अस्पताल का निरीक्षण किया. टीम में तीन डॉक्टर थे. डॉ आशुतोष, डॉ सीडी राम व डॉ एमके सिंह. ... टीम ने ओपीडी सहित नवीनीकृत वार्ड, बरामदे व शौचालय की स्थिति की जानकारी ली. पूरे अस्पताल परिसर का भ्रमण किया. इस बाबत प्रभारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2014 10:43 AM

धनबाद: सोमवार को पीएमसीएच की एक टीम ने टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित एसएसएलएनटी अस्पताल का निरीक्षण किया. टीम में तीन डॉक्टर थे. डॉ आशुतोष, डॉ सीडी राम व डॉ एमके सिंह.

टीम ने ओपीडी सहित नवीनीकृत वार्ड, बरामदे व शौचालय की स्थिति की जानकारी ली. पूरे अस्पताल परिसर का भ्रमण किया. इस बाबत प्रभारी अधीक्षक डॉ के विश्वास ने कहा कि करीब दो करोड़ की लागत से भवन प्रमंडल विभाग ने अस्पताल की मरम्मत की थी. अब भवन प्रमंडल विभाग ने पीएमसीएच प्रबंधन को पत्र भेज कर भवन को हैंडओवर लेने की बात कही है. मुख्यालय का आदेश भी आया है. निरीक्षण में भवन प्रमंडल विभाग ने क्या-क्या काम किया है, इसकी जानकारी ली जा रही है. टीम जांच रिपोर्ट मंगलवार को सौंपेगी.

एमसीआइ के सदस्य पहुंचे पीएमसीएच
सोमवार को पीएमीसएच में एमसीआइ के एक और सदस्य पहुंचे. हैदराबाद से आये पैथोलॉजी के चिकित्सक ने प्रिंसिपल सहित विभाग के चिकित्सकों से जानकारी जुटायी. इसके बाद सदस्य ने अस्पताल व कॉलेज की क्लिनिकल पैथोलॉजी का निरीक्षण किया. मौके पर प्रभारी अधीक्षक डॉ के विश्वास, प्रभारी प्रिंसिपल डॉ पीके सेंगर आदि मौजूद थे.