राजधानी एक्स. में बांग्लादेशी यात्री की मौत, 40 मिनट खड़ी रही ट्रेन

धनबाद : बांग्लादेश के सलहट जिला निवासी मो तालिब हुसैन (74) की मौत शुक्रवार को सियालदह राजधानी एक्सप्रेस में हो गयी. इनके परिजनों ने रेलवे हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर सहायता मांगी, जिसके बाद धनबाद में ट्रेन रोक कर उनका इलाज किया गया. यहीं पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसके बाद इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2016 7:31 AM

धनबाद : बांग्लादेश के सलहट जिला निवासी मो तालिब हुसैन (74) की मौत शुक्रवार को सियालदह राजधानी एक्सप्रेस में हो गयी. इनके परिजनों ने रेलवे हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर सहायता मांगी, जिसके बाद धनबाद में ट्रेन रोक कर उनका इलाज किया गया. यहीं पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसके बाद इसके भांजा साइफुल के लिखित बयान पर शव अपने साथ सियालदह ले गये.

40 मिनट रुकी रही ट्रेन : मो तालिब हुसैन अपने भांजा साइफुल इनसान सिद्दीकी के साथ दिल्ली घूमने के लिए गये थे. तालिब का बंगलादेश में अपना व्यवसाय है. दोनों सियालदह राजधानी के बी थ्री के 28 व 30 नंबर के बर्थ पर बैठे थे. गया स्टेशन के पहले ही तालिब की छाती में दर्द होने लगा और वह ट्रेन में ही तड़पने लगा. आसपास के लोगों ने फोन कर कंट्रोल को जानकारी दी. ट्रेन धनबाद स्टेशन पर सुबह 6.13 बजे ट्रेन रुकी तो रेल के डॉक्टरों ने जांच कर बताया कि यात्री की मौत हार्ट अटैक से हो चुकी है. लगभग 41 मिनट तक ट्रेन रोकी गयी. भांजा साइफुल ने धनबाद पुलिस को लिखित बयान पर पुलिस ने शव साथ ले जाने की अनुमति दे दी.