Dhanbad News: धनबाद क्लब में ईशिका देवेश की जोड़ी ने मचाया धमाल
Dhanbad News: नये साल 2026 का भव्य स्वागत
Dhanbad News: धनबाद क्लब में नववर्ष का स्वागत भव्य और यादगार अंदाज में किया गया. घड़ी के बारह बजते ही आतिशबाजी और केक कटिंग के साथ नए साल का जोरदार आगाज हुआ. इससे पहले आयोजित जादुई वैभव मेगा इवेंट में मशहूर सिंगर ईशिका सेहगल और देवेश लाल की जोड़ी ने शानदार प्रस्तुतियों से माहौल में जबरदस्त ऊर्जा भर दी. देवेश लाल ने “सुन लो जरा”, “तेरा बन जाऊंगा” और “चलते-चलते” जैसे लोकप्रिय गीतों से श्रोताओं को झूमने पर मजबूर किया. वहीं ईशिका सेहगल ने “गुलाबी आंखें” और “झूम झूम झूमतारा” जैसे गीतों से समां बांध दिया.कार्यक्रम का संचालन मशहूर एंकर अभिलाषा शर्मा ने अपनी चुटीली एंकरिंग से किया. शहरी पकड़ी बैंड के देसी–फ्यूजन संगीत और मोशनट्रॉन डांस ट्रूप की दमदार प्रस्तुतियों ने दर्शकों को देर रात तक बांधे रखा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
