छात्रा से छेड़खानी करना महंगा पड़ा

धनबाद: छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले दो छात्रों को पुलिस ने शुक्रवार की दोपहर खदेड़ कर पकड़ा. दोनों की जम कर पिटाई कर धनबाद थाना ले जायी. यहां भी उठक-बैठक करायी गयी. माफीनामा के बाद दोनों को छोड़ दिया गया. ... एक युवक बरमसिया का था जो कोडरमा में एमबीए कर रहा है. युवक के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2013 9:26 AM

धनबाद: छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले दो छात्रों को पुलिस ने शुक्रवार की दोपहर खदेड़ कर पकड़ा. दोनों की जम कर पिटाई कर धनबाद थाना ले जायी. यहां भी उठक-बैठक करायी गयी. माफीनामा के बाद दोनों को छोड़ दिया गया.

एक युवक बरमसिया का था जो कोडरमा में एमबीए कर रहा है. युवक के दोस्त को भी पुलिस ने पकड़ लायी थी. लड़की के अभिभावक ने केस दर्ज नहीं कराया और छात्रों को चेतावनी देने के बाद छोड़ देने का आग्रह पुलिस से किया.