साल का अंतिम सनडे बना फन डे

धनबाद : बिरसा मुंडा पार्क में साल का अंतिम रविवार शानदार बीता. बड़ी संख्या में पिकनिक मनाने वाले लोग जुटे. यहां आने वाले लोग खिले फूल देख चहक उठे. प्रबंधक सूरज नारायण सिंह के अनुसार आज 35 हजार रुपये के टिकट बिके. दो हजार से अधिक लोग आज आये. नव वर्ष पर चार से पांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2015 5:24 AM

धनबाद : बिरसा मुंडा पार्क में साल का अंतिम रविवार शानदार बीता. बड़ी संख्या में पिकनिक मनाने वाले लोग जुटे. यहां आने वाले लोग खिले फूल देख चहक उठे. प्रबंधक सूरज नारायण सिंह के अनुसार आज 35 हजार रुपये के टिकट बिके. दो हजार से अधिक लोग आज आये. नव वर्ष पर चार से पांच हजार लोगों के आने का अनुमान है.

श्री सिंह ने बताया कि इस बार पार्क में पुलिस फोर्स और महिला पुलिस की व्यवस्था की गयी है. इस बार आकर्षण का केंद्र खिले-खिले फूलों के अलावा छतरी वाले झूले हैं. प्रत्येक लॉन में पांच-पांच बेंच लगाये गये हैं. यहां स्वच्छता का खास ख्याल रखा गया है. डस्टबीन की संख्या भी बढ़ायी गयी है. इस बार नये लुक में बिरसा मुंडा पार्क नजर आ रहा है. यहां आने वाले लोग इसकी तारीफ किये बगैर नहीं रह सकते.