एनएच 32 की विशेष मरम्मत योजना मंजूर
धनबाद: नेशनल हाइवे (एनएच) 32 की बदहाली दूर करने के लिए विशेष मरम्मत योजना को विभाग ने मंजूरी दे दी है. अब लगभग दो करोड़ रुपये की लागत से धनबाद से ले कर चास- रामगढ़ खंड तक सड़क की रिपेयरिंग होगी. एनएच 32 के नवीकरण के लिए आधा दर्जन बार टेंडर होने के बाद भी […]
धनबाद: नेशनल हाइवे (एनएच) 32 की बदहाली दूर करने के लिए विशेष मरम्मत योजना को विभाग ने मंजूरी दे दी है. अब लगभग दो करोड़ रुपये की लागत से धनबाद से ले कर चास- रामगढ़ खंड तक सड़क की रिपेयरिंग होगी. एनएच 32 के नवीकरण के लिए आधा दर्जन बार टेंडर होने के बाद भी कोई संवेदक काम करने के लिए आगे नहीं आया. इसके कारण सड़कें चलने लायक नहीं रहीं. पूरा एनएच गड्ढों में तब्दील हो गया. धनबाद शहर से गुजरे एनएच 32 की स्थिति अत्यंत दयनीय है. बार-बार विभाग के कार्यपालक अभियंता पर दबाव बनाया गया. लेकिन गड्ढे तक नहीं भरे गये. राज्य के पशुपालन, मत्स्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री मो. मन्नान मल्लिक, जो धनबाद के विधायक भी हैं, ने इस मामले में केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री ऑस्कर फर्नाडीस को पत्र लिखा. साथ ही फोन पर भी बात की. श्री मल्लिक के अनुसार केंद्रीय भूतल मंत्री ने इसे गंभीरता से लिया. विभाग को नये सिरे से सड़क निर्माण से पहले मरम्मत कराने का आदेश दिया. एनएच के अधीक्षण-अभियंता ने विभाग के कार्यपालक अभियंता को एनएच 32 की विशेष मरम्मत के तीन प्रस्ताव को मंजूरी देने संबंधी आदेश दे दिया है.
