Dhanbad News : 60 फीट ऊंचा तुलस्यान भवन धराशायी, टला बड़ा हादसा

सोमवार की रात एक बजे करकेंद बाजार मोड़ पर हुई घटना

By NARENDRA KUMAR SINGH | May 28, 2025 2:28 AM

करकेंद मोड़ स्थित करीब 60 फीट ऊंची चार मंजिला पुरानी इमारत सोमवार की रात लगभग एक बजे ढह गयी. यह इमारत धनबाद के प्रतिष्ठित व्यवसायी विनोद तुलस्यान (मानसरोवर) के संयुक्त परिवार का था और स्थानीय रूप से “तुलस्यान भवन ” के नाम से जाना जाता था. इस इमारत के करीब 20 कमरे था. करीब 60 वर्ष पुराना यह भवन काफी समय से जर्जर अवस्था में था. वर्तमान में इसमें कोई नहीं रहता था. घटना देर रात होने की वजह से बड़ा हादसा टल गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है