एडमिट कार्ड के लिए पीजी छात्रों ने मचाया हंगामा

धनबाद: पीके राय कॉलेज में पीजी थर्ड सेमेस्टर के स्टूडेंट्स ने शनिवार को एडमिट कार्ड के लिए खूब हंगामा मचाया. छात्रों का कहना था कि 23 अक्तूबर से उनकी परीक्षा होनी है और एडमिट कार्ड अब तक नहीं आया. ये स्टूडेंट्स इंप्रूवमेंट(पास हुए विषय में भी बेहतर अंक के लिए ) के लिए फॉर्म भर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2013 9:47 AM

धनबाद: पीके राय कॉलेज में पीजी थर्ड सेमेस्टर के स्टूडेंट्स ने शनिवार को एडमिट कार्ड के लिए खूब हंगामा मचाया. छात्रों का कहना था कि 23 अक्तूबर से उनकी परीक्षा होनी है और एडमिट कार्ड अब तक नहीं आया. ये स्टूडेंट्स इंप्रूवमेंट(पास हुए विषय में भी बेहतर अंक के लिए ) के लिए फॉर्म भर दिये हैं. इस संबंध में प्राचार्य डॉ डीके वर्मा ने बताया कि विभावि ने सिर्फ स्पेशल का ही एडमिट कार्ड भेजा है. थर्ड सेमेस्टर के स्टूडेंट्स को इंप्रूवमेंट का फॉर्म नहीं भरना था. नियम के अनुसार उनकी परीक्षा नहीं हो सकती. स्टूडेंट्स द्वारा आगे फॉर्म भरने पर फॉर्म में लगी राशि 765 रुपये एडजस्ट कर दी जायेगी.

स्टूडेंट्स का आरोप : हम सबों ने अपने मन से फॉर्म नहीं भरा है. क्लास में नोटिस पढ़ कर सुनाया गया था कि पास विषय में अच्छा अंक लाने के लिए फिर से इंप्रूवमेंट फॉर्म भर सकते हैं. कईयों ने 200 रुपये आर्थिक दंड के साथ फॉर्म भरा है.

नोटिस भी सही था : इस मामले में 17.8.13 को कॉलेज द्वारा जारी नोटिस भी सही है. उसमें स्पष्ट है कि यह फॉर्म केवल उन्हीं स्टूडेंट्स को भरना है जो किसी विषय में अनुत्तीर्ण हैं. फिर भी स्टूडेंट्स को गलत सूचना दी गयी.

क्या है इंप्रूवमेंट का नियम : डॉ एसकेएल दास के अनुसार पीजी के पास आउट स्टूडेंट्स हीं इंप्रूवमेंट का फॉर्म भर सकते हैं. उससे पहले भरने का नियम नहीं है. बीच सेमेस्टर में इंप्रूवमेंट देने का कोई औचित्य भी नहीं.