गली-मुहल्लों में रखे जायेंगे डस्टबीन

धनबाद : नगर निगम स्टैंडिंग कमेटी की बैठक गुरुवार को हुई. इसमें चौक-चौराहों व गली-मुहल्लों में प्लास्टिक के डस्टबीन रखने समेत दस मुद्दों पर चरचा हुई. हर वार्ड में दो-दो कांपेक्टर लगाने पर सहमति बनी. इसके लिए पार्षदों से अपने वार्ड में जगह तलाश कर निगम को सूचित करने को कहा गया है. सामूहिक शौचालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2015 8:20 AM
धनबाद : नगर निगम स्टैंडिंग कमेटी की बैठक गुरुवार को हुई. इसमें चौक-चौराहों व गली-मुहल्लों में प्लास्टिक के डस्टबीन रखने समेत दस मुद्दों पर चरचा हुई. हर वार्ड में दो-दो कांपेक्टर लगाने पर सहमति बनी. इसके लिए पार्षदों से अपने वार्ड में जगह तलाश कर निगम को सूचित करने को कहा गया है.
सामूहिक शौचालय व कांट्रैक्ट पर इंजीनियर रखने पर सहमति प्रदान की गयी. निगम की योजनाओं का डीपीआर बनाने के लिए आइएसएम व सीएमआरआइ के एक्सपर्ट की मदद लेने तथा नगर निगम का टोल फ्री नंबर व वेबसाइड बनाने पर सहमति बनी.
बैठक की अध्यक्षता मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने की. इस दौरान डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह, नगर आयुक्त विनोद शंकर सिंह, डिप्टी नगर आयुक्त सिद्धार्थ शंकर चौधरी, कार्यपालक अभियंता इंद्रेश शुक्ला, पार्षद निर्मल मुखर्जी, महावीर पासी, मौसमी कुमारी, विनायक गुप्ता, अशोक कुमार गुप्ता, प्रियरंजन, निरंजन कुमार, शिव कुमार यादव, हुलासो देवी, नंदलाल पासवान, साहेब राम हेंब्रम उपस्थित थे.