बिजली बोर्ड ने खोले तीन कंट्रोल रूम

धनबाद: धनबाद बिजली बोर्ड के महाप्रबंधक सुभाष कुमार सिंह ने पूजा के दौरान बिजली संबंधी किसी भी तरह की दिक्कत दूर करने के लिए तीन हाइ पावर कंट्रोल रूम खुलवाया है. ... इसकी मॉनीटरिंग कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता करेंगे. उन्होंने बताया कि एक कंट्रोल रूम मिश्रित भवन स्थित एरिया बोर्ड का नंबर – 0326-2313329, धनबाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2013 10:05 AM

धनबाद: धनबाद बिजली बोर्ड के महाप्रबंधक सुभाष कुमार सिंह ने पूजा के दौरान बिजली संबंधी किसी भी तरह की दिक्कत दूर करने के लिए तीन हाइ पावर कंट्रोल रूम खुलवाया है.

इसकी मॉनीटरिंग कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता करेंगे. उन्होंने बताया कि एक कंट्रोल रूम मिश्रित भवन स्थित एरिया बोर्ड का नंबर – 0326-2313329, धनबाद सर्किल का नंबर – 0326-220249 तथा चास सर्किल के लिए 06542- 265383 है.

चास में खुला सेंट्रल स्टोर : जीएम श्री सिंह ने बताया कि चास में जो डिवीजनल स्टोर था, उसे सेंट्रल स्टोर बना दिया गया है. यह सूचना आज ही बिजली बोर्ड मुख्यालय से आयी है. बताया कि सेंट्रल स्टोर बन जाने से वहां पर्याप्त संख्या में सामग्री रहेगी और किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी.