Dhanbad News: पोषण विकास विभाग से फंड दिलाने के नाम पर 500 लोगों से लाखों की ठगी

Dhanbad News: बैंकमोड़ थाना में आधा दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ दर्ज की प्राथमिकी

By OM PRAKASH RAWANI | December 7, 2025 1:59 AM

Dhanbad News: बैंकमोड़ थाना में आधा दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ दर्ज की प्राथमिकी Dhanbad News: पोषण विकास विभाग से फंड दिलाने नाम पर 500 से ज्यादा लोगों के साथ ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. धनबाद समेत मधुपुर, हजारीबाग, पश्चिम बंगाल के आसनसोल व बर्दमान के आधा दर्जन से ज्यादा लोगों पर ठगी करने का आरोप है. इस संबंध में मधुबन की रोशनी बेगम व पाथरडीह की कौशल्या कुमारी की शिकायत पर बैंकमोड़ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. रोशनी बेगम और कौशल्या कुमारी ने बताया कि उनके अलावा विभिन्न जगहों की अन्य महिला व पुरुषों ने नया बाजार स्थित एक स्किल डेवलपमेंट सेंटर में ट्रेनिंग ली. इस दौरान सभी को बताया गया कि ट्रेनिंग पूरी होने के बाद सभी को पोषण विकास विभाग से फंड दिलाया जायेगा. यह झांसा देकर सभी से मोटी राशि ली गयी. सभी ने नया बाजार स्थित सेंटर में पैसे जमा कराये, लेकिन कुछ दिन के बाद ही सेंटर बंद मिला. बैंकमोड़ पुलिस ने सेंटर के ब्रांच मैनेजर अनिल नोनिया भूली, राखी राय व रिपन राय, सभी मटकुरिया बस्ती समेत चेयरमैन नदीम आसनसोल, डायरेक्टर फैयाज, उनके पार्टरन शब्बीर, विजय पंडित, सभी बर्दमान निवासी के अलावा मधुपुर निवासी सीइओ शकील अली व हजारीबाग के रोहित राणा के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है