दुर्गापूजा में नहीं कटेगी बिजली
धनबाद: दुर्गापूजा के अवसर पर शहर को 24 घंटे बिजली मिलेगी. शहर में पहले एक सोर्स से बिजली आपूर्ति होती थी, लेकिन अब कांड्रा, भूली व पीएमसीएच तीन सोर्स से शहर में बिजली आपूर्ति करायी जायेगी. डीवीसी को भी पूजा में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए पत्र लिखा गया है. ... अधीक्षण अभियंता राम उद्गार […]
धनबाद: दुर्गापूजा के अवसर पर शहर को 24 घंटे बिजली मिलेगी. शहर में पहले एक सोर्स से बिजली आपूर्ति होती थी, लेकिन अब कांड्रा, भूली व पीएमसीएच तीन सोर्स से शहर में बिजली आपूर्ति करायी जायेगी. डीवीसी को भी पूजा में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए पत्र लिखा गया है.
अधीक्षण अभियंता राम उद्गार महतो ने बताया कि दुर्गापूजा के लिए मेंटेनेंस का काम युद्ध स्तर पर शुरू किया जा रहा है. दो डिवीजन के अभियंताओं के साथ सोमवार को बैठक की गयी. अभियंताओं को मेंटेनेंस से संबंधित दिशा-निर्देश दिया गया. श्री महतो ने कहा कि जहां-जहां पूजा पंडाल हैं और भीड़-भाड़ इलाका है, उस जगह पर एलटी लाइन में सेपरेटर लगाया जायेगा. जहां कमजोर तार है, उसे बदलने का निर्देश दिया गया है.
प्रोडक्टिव डिवाइस को दुरुस्त के लिए एमआरटी को निर्देश दिया गया है.
स्टोर में पर्याप्त ट्रांसफॉर्मर रहेगा : अधीक्षण अभियंता ने कहा कि त्योहार को देखते हुए लॉट में ट्रांसफॉर्मर उपलब्ध कराया गया है. सभी ट्रांसफॉर्मर चार्ज रहेगा. पूजा में ट्रांसफॉर्मर जलता है तो उसे तुरंत बदल दिया जायेगा. बिजली आपूर्ति बाधित नहीं होगी.
