यूजी में सीट लिमिट के विरोध में फूंका कुलपति का पुतला

धनबाद: स्नातक में सीट सीमित करने के खिलाफ युवा छात्र जागरण मंच ने मंगलवार को पीके राय मेमोरियल कॉलेज के गेट के समक्ष कुलपति का पुतला दहन किया. नेतृत्व कर रहे मंच के अध्यक्ष शशि शेखर यादव ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा सीट सीमित करना व मामले को महाविद्यालय के पाले में डालना समझ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2015 8:16 AM

धनबाद: स्नातक में सीट सीमित करने के खिलाफ युवा छात्र जागरण मंच ने मंगलवार को पीके राय मेमोरियल कॉलेज के गेट के समक्ष कुलपति का पुतला दहन किया. नेतृत्व कर रहे मंच के अध्यक्ष शशि शेखर यादव ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा सीट सीमित करना व मामले को महाविद्यालय के पाले में डालना समझ से परे है.

प्रबंधन द्वारा सेक्शन वाइज सीट सीमित किया गया, लेकिन यह साफ नहीं किया गया कि एक विषय में महाविद्यालय में कितने सेक्शन होंगे. यह कह देना की एक सेक्शन में 65 से 80 सीटें होगी यह काफी नहीं है.

मंच ने छात्रों को होने वाली समस्याओं से राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, कुलपति व उपायुक्त आदि को अवगत कराते हुए अविलंब पहल करने की मांग की है. साथ ही जल्द कोई ठोस निर्णय नहीं आने पर आंदोलन को और तेज करने की चेतावनी भी दी है. पुतला दहन में मनीष गुप्ता, प्रशांत सिंह, अमन सिंह, शिबू, भोला यादव, निलेश, अमित सिंह, विक्की व लाल बाबू मौजूद थे.