एमटीएम कोड पूछकर राशि ट्रांसफर करने वाले पकड़ाये
धनबाद : धनबाद पुलिस की स्पेशल टीम ने सरायढेला थाना क्षेत्र के कुसुम बिहार स्थित वास्तु बिहार कॉलोनी से जामताड़ा जिले के तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. इन पर एटीएम कोड पूछ कर रकम ट्रांसफर करने का आरोप है. ये हैं रौशन कुमार व सुशील महतो (बाकोडाही, नारायणपुर) व परवेज आलम (जादोडीह, नारायणपुर). तीनों […]
धनबाद : धनबाद पुलिस की स्पेशल टीम ने सरायढेला थाना क्षेत्र के कुसुम बिहार स्थित वास्तु बिहार कॉलोनी से जामताड़ा जिले के तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. इन पर एटीएम कोड पूछ कर रकम ट्रांसफर करने का आरोप है.
ये हैं रौशन कुमार व सुशील महतो (बाकोडाही, नारायणपुर) व परवेज आलम (जादोडीह, नारायणपुर). तीनों के पास से सात मोबाइल, एक डायरी व दो बाइक पुलिस ने बरामद की है. डीएसपी अमित कुमार ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी है. छापामारी का नेतृत्व सरायढेला थानेदार पीडी मेहरा कर रहे थे.
डीएसपी ने बताया कि गिरोह का सरगना नारायण मंडल (ङिालुआ) है. गिरोह में नारायण ने ट्रेनिंग देकर दर्जनों युवकों को बहाल कर रखा है. पांच से 10 हजार रुपये प्रतिमाह इन युवकों को दिया जाता है. पुलिस गिरफ्त में आये रौशन 10 वीं पास व सुशील तीसरी पास है.
जबकि परवेज स्नातक में पढ़ रहा है. स्टेट बैंक का अधिकारी व आरबीआइ कस्टमर केयर का अधिकारी बता लोगों को एटीएम लॉक हो जाने व वैद्यता खत्म हो जाने की बात कह एटीएम के 16 डिजिट का नंबर व कोड पूछ लेता है. दोनों नंबर जानकारी लेकर मोबी क्विक डॉट काम में राशि ट्रांसफर कर देता है. वहां से राशि गिरोह के सरगना को मिलती है. मोबाइल एप व इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम राशि ट्रांसफर की जाती है.
पुलिस गिरफ्त में आये तीनों युवकों ने पुलिस को बताया है कि एटीएम नंबर व कोड पूछ कर रकम निकालने वाले गिरोह में नारायण मंडल ने ङिालुआ व आसपास के गांव के एक सौ से भी अधिक युवकों को जोड़ रखा है. भारत के कई राज्यों की पुलिस गिरोह के सदस्यों की खोज में ङिालुआ में छापामारी कर चुकी है. संबंधित राज्य में केस भी दर्ज है.
पकड़े गये युवकों का दावा है कि वे लोग बंगाल के लोगों को ठगते हैं. झारखंड व बिहार के लोगों को अपना निशाना नहीं बनाते हैं. किसी नंबर के सीरीज में फोन कर लोगों से एक-एक कर एटीएम नंबर की जानकारी लेते रहते हैं. गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों के बारे में भी पुलिस को जानकारी मिली है. जामताड़ा जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला लोधा मियां व उसका गिरोह बाइक चोरी व चोरी की बाइक रिसीव कर बेचने का काम एक दशक से ज्यादा समय से कर रहा है.
