डॉक्टर के खाते से डेढ़ लाख की ऑन लाइन शॉपिंग
धनबाद. डॉक्टर के बैंक खाते से जालसाजी कर दो माह में डेढ़ लाख रुपये की ऑनलाइन शॉपिंग कर ली गयी है. डॉक्टर विजय कुमार सिन्हा ने इस संबंध में बैंकमोड़ थाने में केस दर्ज कराया गया है. जालसाजी व आइटी एक्ट के तहत दर्ज मामले के अनुसंधानकर्ता बैंकमोड़ इंस्पेक्टर मो अलीमुद्दीन को बनाया गया है.... […]
धनबाद. डॉक्टर के बैंक खाते से जालसाजी कर दो माह में डेढ़ लाख रुपये की ऑनलाइन शॉपिंग कर ली गयी है. डॉक्टर विजय कुमार सिन्हा ने इस संबंध में बैंकमोड़ थाने में केस दर्ज कराया गया है. जालसाजी व आइटी एक्ट के तहत दर्ज मामले के अनुसंधानकर्ता बैंकमोड़ इंस्पेक्टर मो अलीमुद्दीन को बनाया गया है.
श्रीराम वाटिका निवासी बीसीसीएल के रिटायर्ड डॉक्टर विजय कुमार सिन्हा का आइसीआइसीआइ में सेविंग अकाउंट है. ज्वाइंट अकाउंट में उनके पुत्र विकास का नाम है. विकास दिल्ली में जॉब में हैं. खाता को विकास ही ऑपरेट करता रहा है. खाते में नेट बैंकिंग की सुविधा नहीं है.
विगत 30 अप्रैल से 27 मई तक खाते से डेढ़ लाख रुपये की ऑन लाइन शॉपिंग कर ली गयी. कई बार में इतनी राशि की शॉपिंग की गयी है. खाते में एसएमएस मोबाइल अलर्ट है. डॉक्टर सिन्हा के मोबाइल पर एक दो बार सूचना आयी तो उन्होंने समझा कि बेटे ने दिल्ली में शॉपिंग की होगी. डॉक्टर के बेटे ने बैंक में बैलेंस चेक कराया तो ऑन लाइन शॉपिंग किये जाने का पता चला. बेटे ने डॉक्टर को सूचना दी, तब बैंक जाकर उन्होंने खाता लॉक करवाया. डॉक्टर ने बैंक व थाने में शिकायत की है.
