पंखिड़ा तू उड़ी जाजे, पावागढ़ रे..

भजन व पारंपरिक गरबा गीत पर झूमे लोग... धनबाद:‘जय रामापीर बापा जय रामापीर.., पंखिड़ा तू उड़ी जाजे, पावागढ़ रे..’ एवं ‘आलो ने गरबा रमवा जइये..’ आदि भजनों पर खूब गरबा व डांडिया हुआ. मौका था श्री रामदेवपीर जन्मोत्सव का. आयोजन धमार्थ समिति द्वारा शास्त्रीनगर स्थित श्री कच्छ गुजर्र क्षत्रिय समाज ट्रस्ट भवन में किया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2013 1:29 AM

भजन व पारंपरिक गरबा गीत पर झूमे लोग

धनबाद:‘जय रामापीर बापा जय रामापीर.., पंखिड़ा तू उड़ी जाजे, पावागढ़ रे..’ एवं ‘आलो ने गरबा रमवा जइये..’ आदि भजनों पर खूब गरबा व डांडिया हुआ. मौका था श्री रामदेवपीर जन्मोत्सव का.

आयोजन धमार्थ समिति द्वारा शास्त्रीनगर स्थित श्री कच्छ गुजर्र क्षत्रिय समाज ट्रस्ट भवन में किया गया था. सुबह से ही बाबा के भजन-कीर्तन में भक्त भाव-विभोर होते रहे. सोना रावल, आशीष चावड़ा, अन्वी टांक, पप्पू बगेड़िया ने बाबा के भजन व पारंपरिक गरबा गीत प्रस्तुत किया. वहीं महिला एवं युवक मंडल द्वारा रास-गरबा का आयोजन किया गया था. मौके पर मौजूद धनबाद, झरिया, कतरास, सिंदरी, गोविंदपुर, बाघमारा व करकेंद आदि क्षेत्रों के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया. समिति अध्यक्ष किरीट चौहान ने बताया कि धनबाद में यह 30 वां वर्ष जन्मोत्सव मनाया जा रहा है. इस अवसर पर सामाजिक संस्था आर्या फाउंडेशन की अध्यक्ष रीना कोठारी ने बाबा के पारंपरिक भजन-कीर्तन गुजराती लोकगीत व रास-गरबा प्रस्तुति के लिए सोना रावल, अन्वी टांक, आशीष चावड़ा व पप्पू बगेड़िया को सम्मानित किया. इस मौके पर मीना भट्ट, नीलू गुप्ता, रूबी देवी आदि मौजूद थीं.