बैंक मोड़ और वासेपुर क्षेत्र में घंटों कटी रही बिजली

धनबाद. गरमी के कारण लोड बढ़ने से सोमवार को बैंक मोड़ और वासेपुर क्षेत्र में बिजली कटी रही. नया बाजार के सहायक अभियंता राजेश कुमार मंडल ने बताया कि उक्त क्षेत्रों में रोटेशन से बिजली आपूर्ति की गयी. रात के बाद स्थिति ठीक हो गयी. बताया कि गरमी के दिनों में एसी और अन्य उपकरण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2015 9:35 AM
धनबाद. गरमी के कारण लोड बढ़ने से सोमवार को बैंक मोड़ और वासेपुर क्षेत्र में बिजली कटी रही. नया बाजार के सहायक अभियंता राजेश कुमार मंडल ने बताया कि उक्त क्षेत्रों में रोटेशन से बिजली आपूर्ति की गयी. रात के बाद स्थिति ठीक हो गयी. बताया कि गरमी के दिनों में एसी और अन्य उपकरण चलने से लोड बढ़ जाता है, इसलिए लगातार बिजली आपूर्ति करने में दिक्कत होती है.

आज भी लोड काफी बढ़ गया था इसलिए एक-एक घंटे पर बिजली दी जा रही थी. इधर शहर के हीरापुर एवं धैया में भी बिजली आती-जाती रही.

पांच जगहों पर नहीं हुई जलापूर्ति : शहर के पुराना बाजार, भूदा, बरमसिया, धनसार एवं चीरागोरा में शाम को जलापूर्ति नहीं हुई. कॉल सेंटर से बताया गया कि सुबह में देर से कई जगहों पर जलापूर्ति हुई, इसलिए दुबारा पानी टंकी नहीं भरी जा सकी.