प्रदीप संथालिया, दिनेश महतो समेत छह ने किया नामांकन

धनबाद: धनबाद मेयर के लिए उद्योगपति सह भाजपा समर्थित प्रत्याशी प्रदीप कुमार संथालिया, पूर्व मंत्री मथुरा महतो के पुत्र दिनेश महतो सहित आधा दर्जन प्रत्याशियों ने बुधवार को नामांकन किया. जबकि वार्ड पार्षद के 55 पद के लिए आज 151 ने परचा दाखिल किया. मेयर पद के लिए आज सबसे पहले संतोष विकराल ने नामांकन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2015 9:13 AM
धनबाद: धनबाद मेयर के लिए उद्योगपति सह भाजपा समर्थित प्रत्याशी प्रदीप कुमार संथालिया, पूर्व मंत्री मथुरा महतो के पुत्र दिनेश महतो सहित आधा दर्जन प्रत्याशियों ने बुधवार को नामांकन किया. जबकि वार्ड पार्षद के 55 पद के लिए आज 151 ने परचा दाखिल किया. मेयर पद के लिए आज सबसे पहले संतोष विकराल ने नामांकन किया.

इसके बाद प्रदीप संथालिया पहुंचे. उन्होंने निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता मनोज कुमार के यहां परचा भरा. उनके साथ विधायक राज सिन्हा, फूलचंद मंडल, भाजपा के जिला महामंत्री चंद्रशेखर सिंह, जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजीव शर्मा सहित कई शामिल थे.

कांग्रेस नेता सह राकोमसं टिस्को क्षेत्रीय कमेटी के अध्यक्ष संतोष महतो ने भी ताम-झाम के साथ नामांकन किया. उनके साथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह, राकोमसं के एसएस जामा, शकील अहमद सहित कई नेता थे. पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो के पुत्र दिनेश महतो ने झामुमो समर्थित प्रत्याशी के रूप में परचा दाखिल किया.

नामांकन कराने पूर्व मंत्री श्री महतो के अलावा झामुमो जिलाध्यक्ष रमेश टुडू, जिप सदस्य पवन महतो भी मौजूद थे. टुंडी के विधायक राज किशोर महतो के पुत्र रजनीश कुमार ने भी परचा भरा. आजसू के जिलाध्यक्ष मंटू महतो ने पूरे ताम-झाम के साथ नामांकन दाखिल किया. आज सात निर्वाची पदाधिकारी के यहां वार्ड पार्षद के लिए 151 ने परचा भरा.