क्या आइएसएम आइआइटी नहीं बना

धनबाद: बुधवार को आइएसएम टू आइआइटी अभियान को नयी दिल्ली में बड़ी सफलता हासिल हुई. आइएसएम के छात्रों ने अपनी मांग कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी तक पहुंचा दी. दस जनपथ स्थित आवास पर छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल उनसे मिला. राहुल ने आश्चर्य जताया-कहा आइएसएम अब तक आइआइटी नहीं बना क्या. छात्रों ने जब उन्हें आइएसएम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2013 9:00 AM

धनबाद: बुधवार को आइएसएम टू आइआइटी अभियान को नयी दिल्ली में बड़ी सफलता हासिल हुई. आइएसएम के छात्रों ने अपनी मांग कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी तक पहुंचा दी. दस जनपथ स्थित आवास पर छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल उनसे मिला. राहुल ने आश्चर्य जताया-कहा आइएसएम अब तक आइआइटी नहीं बना क्या. छात्रों ने जब उन्हें आइएसएम दौरे की याद दिलायी तो उन्होंने इस पर हामी भी भरी. छात्रों का नेतृत्व कर रहे अभिनव पेशवानी के हवाले से यह जानकारी दी गयी है. प्रतिनिधिमंडल में वरुण पांडेय, अंशुल रंजन समेत अन्य छात्र शामिल थे.

जंतर- मंतर पर बुधवार को भी कई नेताओं का जमावड़ा लगा रहा. केंद्रीय परिवहन मंत्री ऑस्कर फर्नाडीस छात्रों से मिलने पहुंचे. उन्होंने कहा- मानव संसाधन विकास मंत्री पल्लम राजू को इस संबंध में एक पत्र लिखा है. पूर्व मानव संसाधन विकास मंत्री मुरली मनोहर जोशी ने भी छात्रों को आश्वस्त किया है कि वे मानव संसाधन विकास मंत्री को पत्र भेजेंगे. राज्यसभा सांसद संजीव कुमार भी छात्रों से मिले. छात्रों ने सांसद यशवंत सिन्हा से भी संपर्क किया. उन्होंने भी आइएसएम टू आइआइटी का समर्थन किया.

कोर टीम दो दिन रुकेगी
अभियान से जुड़े छात्र नयी दिल्ली से रवाना होने शुरू हो गये हैं. छात्रों की कोर टीम अभी एक दो दिन वहां रुकेगी. छात्रों का कई नेताओं से मिलने का कार्यक्रम है. पूर्व छात्रों की ओर से भी पूरा समर्थन मिल रहा है.