Dhanbad News: फल-फूल, मसाला व सब्जी की खेती पर मिलेगा 40 से 50 प्रतिशत तक अनुदान
Dhanbad News: राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत किसान 18 तक कर सकते हैं आवेदन
Dhanbad News: राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत किसान 18 तक कर सकते हैं आवेदनDhanbad News: जिला उद्यान कार्यालय, धनबाद की ओर से वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत विभिन्न कार्य अवयवों पर अनुदान आधारित योजनाओं के लिए इच्छुक किसानों और किसान समूहों से आवेदन मांगे गये हैं.. आवेदन 18 नवंबर तक संयुक्त जिला कृषि भवन, सरायढेला स्थित उद्यान पदाधिकारी कार्यालय में जमा कर सकते हैं. जिला उद्यान पदाधिकारी जनार्दन शर्मा ने बताया कि इस योजना के तहत स्ट्रॉबेरी, ड्रैगन फ्रूट, केला, पपीता, आम, नींबू, अमरूद, लीची, आंवला, बेल, प्याज, लहसून, अदरख, हल्दी, फूलों की खेती, पॉलीहाउस निर्माण, शेडनेट, मशरूम यूनिट, वर्मी बेड और प्रशिक्षण कार्यक्रम शामिल हैं. लाभार्थियों को 40 से 60 प्रतिशत तक सरकारी अनुदान और शेष राशि स्वयं वहन करनी होगी.
जेएसएलपीसएस से जुड़े समूह को मिलेगी प्राथमिकी
योजना के तहत सब्जी, मिर्च, ओल और फूलों की खेती क्लस्टर फार्मिंग (समूह खेती) के रूप में की जायेगी. सभी कार्य अवयवों का क्रियान्वयन कृषक समूह, महिला स्वयं सहायता समूह या एफपीओ के माध्यम से किया जायेगा. लाभुक चयन में जेएसएलपीसएस से जुड़े किसानों, समूहों एवं संगठनों को प्राथमिकता दी जायेगी. चयन से पहले भूमि, सिंचाई व्यवस्था और खेती की वास्तविक स्थिति का स्थल निरीक्षण किया जायेगा. योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र पूरी तरह भरा हुआ और सभी आवश्यक दस्तावेज संलग्न होना चाहिए. इसमें आधार कार्ड, फोटो, भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र या शपथ पत्र, अद्यतन रसीद, वंशावली और मुखिया की अनुशंसा अनिवार्य है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
