Dhanbad News:टुंडी में स्कूटी की डिक्की से 40 हजार रुपये चोरी
Dhanbad News:एसबीआइ की महाराजगंज शाखा से रुपये की निकासी कर घर लौट रहे थे पोता-दादी.
Dhanbad News:एसबीआइ की महाराजगंज शाखा से रुपये की निकासी कर घर लौट रहे थे पोता-दादी Dhanbad News: टुंडी बाजार में बुधवार को सब्जी खरीदारी कर रहे मनियाडीह थाना क्षेत्र के झिनाकी, जामकोल निवासी प्रदीप हेंब्रम की स्कूटी की डिक्की से 40 हजार रुपये चोरी हो गयी. प्रदीप अपनी दादी सरोदीनी देवी के साथ महाराजगंज स्थित एसबीआइ की शाखा से 40 हजार रुपये निकासी कर स्कूटी से अपने घर लौट रहे थे. इसी क्रम में टुंडी बाजार हटिया स्कूटी खड़ी कर सब्जी की खरीदारी करने लगे. इसी बीच स्कूटी की डिक्की में रखा बैग चोरों ने चोरी कर ली. बैग में 40 हजार रुपये, एटीएम कार्ड एवं पासबुक आदि थे. इस संबंध में दादी-पोते ने टुंडी थाना पहुंच कर पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस ने बैग में एटीएम कार्ड होने का हवाला देते हुए अविलंब खाता को ब्लॉक कराने की सलाह देते हुए एसबीआइ शाखा भेज दिया. इस संबंध में लिखित शिकायत नहीं मिलने के कारण प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
