जमीन अधिग्रहण की कवायद तेज

धनबाद: बेलगड़िया के बाद अब तोपचांची प्रखंड के मोहनपुर और खरियो तथा बाघमारा के गनडुबा और तिलाटांड़ में जेआरडीए (झरिया पुनर्वास विकास प्राधिकार) ने जमीन अधिग्रहण की कवायद तेज कर दी है. इसके लिए हाइपावर कमेटी को पत्र लिखा गया है. ... 468.60 एकड़ भू-अधिग्रहण के लिए 17 अरब, 56 करोड़, 87 लाख, 99 हजार, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2015 8:09 AM
धनबाद: बेलगड़िया के बाद अब तोपचांची प्रखंड के मोहनपुर और खरियो तथा बाघमारा के गनडुबा और तिलाटांड़ में जेआरडीए (झरिया पुनर्वास विकास प्राधिकार) ने जमीन अधिग्रहण की कवायद तेज कर दी है. इसके लिए हाइपावर कमेटी को पत्र लिखा गया है.

468.60 एकड़ भू-अधिग्रहण के लिए 17 अरब, 56 करोड़, 87 लाख, 99 हजार, 233 रुपये खर्च होंगे. 21 मार्च को आयुक्त सुरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई प्रबंध पर्षद की बैठक के बाद इसमें तेजी आयी है. जेआरडीए के मुख्य प्रबंधक सुनील दलेला ने बताया कि अधिग्रहण के लिए राज्य सरकार से अनुमति और सहयोग मांगा गया है, राशि बीसीसीएल देगी. भू अधिग्रहण कानून बनने से काफी सहूलियत मिलेगी. बताया कि सामान्यत: भू अजर्न के लिए चार गुणा राशि निर्धारित की गयी है, लेकिन पुनर्वास काम में ली जानी वाली जमीन इमरजेंसी के रूप में ली जा रही है, इसलिए सात गुणा अधिक राशि मिलेगी. श्री दलेला ने बताया कि उक्त जमीन परती है.

कहां कितनी जमीन अधिग्रहीत होगी : बलियापुर के आमगढ़ा में 3957 एकड़ तथा धोखरा में 114. 44 एकड़ , बाघमारा के तिलाटांड़ में 5758 एकड़ तथा गनडुबा में 106. 6 एकड़, तोपचांची प्रखंड के मोहनपुर में 88.53 एकड़ तथा खरियो में 62. 42 एकड़ जमीन अधिग्रहीत की जायेगी.
बेलगड़िया में 720 क्वार्टर बन कर तैयार बेलगड़िया में दो हजार क्वार्टर में से 720 बनकर तैयार हैं, सिर्फ बिजली की वायरिंग और पानी का कनेक्शन जोड़ा जाना है. इसे अगले माह हैंड ओवर कर दिया जायेगा. इसके अलावा निपनिया में भी दो हजार क्वार्टर निर्माण के लिए टेंडर हो चुका है. प्रशासनिक स्वीकृति भी मिल गयी है. अब जल्द ही निर्माण शुरू होगा. बेलगड़िया के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में अप्रैल से सारी दुकानें भी खुल जायेंगी. मंदिर बन चुका है, प्रतिमा स्थापना करना बाकी है.