श्रीराम के रंग में सराबोर कोयलांचल
धनबाद : रामनवमी शनिवार को है. आकर्षक झांकी के साथ भव्य जुलूस निकलेगा. अखाड़ा कमेटियों ने शुक्रवार को झांकी की तैयारी को अंतिम रूप दे दिया. जुलूस का मिलान स्टेशन रोड परिसर व पुराना बाजार में होगा. यहां शहर के विभिन्न क्षेत्रों की अखाड़ा कमेटियों के खिलाड़ी हैरतअंगेज करतब का प्रदर्शन करेंगे. जुलूस में शामिल […]
धनबाद : रामनवमी शनिवार को है. आकर्षक झांकी के साथ भव्य जुलूस निकलेगा. अखाड़ा कमेटियों ने शुक्रवार को झांकी की तैयारी को अंतिम रूप दे दिया. जुलूस का मिलान स्टेशन रोड परिसर व पुराना बाजार में होगा. यहां शहर के विभिन्न क्षेत्रों की अखाड़ा कमेटियों के खिलाड़ी हैरतअंगेज करतब का प्रदर्शन करेंगे.
जुलूस में शामिल भगवान श्रीराम, मां सीता व भक्त हनुमान की झांकी मनमोहक होगी. हैरत अंगेज कारनामे, आग का खेल व नान चाकू जैसे कई खेल होंगे. किसी भी अप्रिय स्थिति से निबटने के लिए प्रशासन ने मुकम्मल तैयारी की है. जगह-जगह मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये हैं. सामाजिक संगठनों द्वारा स्वास्थ्य कैंप व पेयजल व शरबत की व्यवस्था है. रामनवमी के पूर्व संध्या में बाजारों में खचाखच भीड़ रही. महावीर पताका से पूरा बाजार पटा पड़ा था. सॉटन से निर्मित पताका की खूब डिमांड थी. बांस की कीमत आसमान था. दो सौ रुपये पीस तक बांस बिका. दूसरी ओर मिठाई व फल का बाजार भी उफान पर रहा.
