धनबाद में बच्चे की मौत की जांच का सीएम का आदेश

रांची: धनबाद में छह वर्षीय गुड्डू और कोडरमा के केशर प्रसाद यादव के इलाज में लापरवाही के कारण हुई मौत की जांच होगी. सरकार ने दोनों ही मामले की जांच के आदेश दिये हैं. जांच चलते सत्र में पूरा करने का भी निर्देश दिया गया है. धनबाद पीएमसीएच में इलाज के लिये लाये गये छह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2015 10:33 AM
रांची: धनबाद में छह वर्षीय गुड्डू और कोडरमा के केशर प्रसाद यादव के इलाज में लापरवाही के कारण हुई मौत की जांच होगी. सरकार ने दोनों ही मामले की जांच के आदेश दिये हैं. जांच चलते सत्र में पूरा करने का भी निर्देश दिया गया है. धनबाद पीएमसीएच में इलाज के लिये लाये गये छह वर्षीय बच्चे का इलाज डॉक्टरों की हड़ताल के कारण नहीं हो पाया था.

हड़ताल के कारण किसी डॉक्टर ने बच्चे की सुध नहीं ली. वहीं कोडरमा के सतगांवा के रहने वाले केशर प्रसाद यादव सदर अस्पताल से रांची रेफर कर दिये गये थे. मारपीट की घटना में घायल हुए केशर को रांची लाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिल पाया था. परिजनों ने आपस में चंदा कर 15 सौ रुपये की व्यवस्था की थी, लेकिन एंबुलेंस का ड्राइवर लाने को तैयार नहीं था. प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री प्रश्न काल से पहले सदन में यह मामला उठाया. श्री सोरेन ने कहा कि क्या ऐसी व्यवस्था में ही हम रहेंगे. डॉक्टरों की हड़ताल के कारण आम आदमी मरेगा. उन्होंने कहा कि क्या डॉक्टरों को अस्पताल में ताला लगाने का अधिकार है. श्री सोरेन के सवाल पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि यह दु:खद घटना है. दोनों ही घटनाओं की जांच होगी. सरकार ऐसे मामले में पूरी तरह संवेदनशील है.

प्रतिपक्ष के नेता श्री सोरेन का कहना था कि सरकार को गरीब-गुरबे की चिंता नहीं है. यह विषय केवल जांच का नहीं है. मृतकों के परिजन को 10-10 लाख रुपये मुआवजा दिया जाना चाहिए. स्पीकर दिनेश उरांव ने नियमन दिया कि सरकार चलते सत्र में ही रिपोर्ट दे. ऐसे मामले पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.