माडा में आंदोलन शुरू, 24 से बेमियादी हड़ताल

धनबाद : पुनरीक्षित वेतनमान, एसीपी सहित अपनी विभिन्न लंबित मांगों के समर्थन में प्राधिकार कर्मचारी संघर्ष समन्वय समिति का आंदोलन शुक्रवार को माडा मुख्यालय के समक्ष शुरू हुआ. इसके तहत प्रदर्शन के बाद धरना दिया. धरनास्थल पर आयोजित सभा में श्याम नारायण दुबे ने कहा कि 27 नवंबर 2013 को तत्कालीन डीसी व एमडी की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2015 7:24 AM
धनबाद : पुनरीक्षित वेतनमान, एसीपी सहित अपनी विभिन्न लंबित मांगों के समर्थन में प्राधिकार कर्मचारी संघर्ष समन्वय समिति का आंदोलन शुक्रवार को माडा मुख्यालय के समक्ष शुरू हुआ.
इसके तहत प्रदर्शन के बाद धरना दिया. धरनास्थल पर आयोजित सभा में श्याम नारायण दुबे ने कहा कि 27 नवंबर 2013 को तत्कालीन डीसी व एमडी की उपस्थिति में कर्मियों का पुनरीक्षित वेतन, एसीपी, बकाया एरियर, वेतन, महंगाई भत्ता आदि देने पर लिखित समझौता हुआ था. उसके बाद भी इस पर अमल न होने की स्थिति में भी प्रबंधन के साथ कई दौर की वार्ता भी हुई. इसके बावजूद हमारी बातें नहीं सुनी गयी. इस बार हमने प्रशासन को सूचना देकर लोकतांत्रिक ढंग से आंदोलन शुरू किया है. सभा को काशी यादव, दयाराम यादव, राम नरेश सिंह, नारायण लालवेशी, विशेश्वर महतो आदि ने संबोधित किया. 23 को जेल भरो आंदोलन व 24 फरवरी से हड़ताल तय है.
हड़ताल की सफलता पर अन्य यूनियन मौन : माडा में कर्मियों की कुल चार यूनियनें हैं. इसमें केवल एक प्राधिकार कर्मचारी संघर्ष समन्वय समिति ही हड़ताल की तैयारी में लगी है. वह दावा कर रही है कि उसे दूसरी यूनियन का भी समर्थन प्राप्त है, परंतु तीन अन्य यूनियन में से एक हड़ताल के विरोध में है तथा दो अन्य मामले में अब तक मौन हैं.