Dhanbad News: बीसीसीएल : स्टोर इश्यू क्लर्क, ग्रेड-र्थी पद पर 32 विभागीय उम्मीदवारों को मिली पदोन्नति
बीसीसीएल ने विभागीय चयन समिति की सिफारिश के आधार पर स्टोर इश्यू क्लर्क, ग्रेड-र्थी के पद पर विभागीय उम्मीदवारों की पदोन्नति की घोषणा की है.
एक वर्ष की प्रोबेशन अवधि निर्धारित
धनबाद.
बीसीसीएल ने विभागीय चयन समिति की सिफारिश के आधार पर स्टोर इश्यू क्लर्क, ग्रेड-र्थी के पद पर विभागीय उम्मीदवारों की पदोन्नति की घोषणा की है. चयनित 32 उम्मीदवारों की सूची मेरिट क्रम में जारी की गई है. उन्हें तत्काल प्रभाव से उनके नये पदस्थापन स्थलों पर भेजा गया है. कंपनी के आदेश के अनुसार, चयनित उम्मीदवारों को पदभार ग्रहण करने की तिथि से एक वर्ष की प्रोबेशन अवधि पर रखा जायेगा. यह अवधि प्रबंधन के विवेकाधिकार पर बढ़ाई जा सकती है. प्रोबेशन अवधि के सफलतापूर्वक पूर्ण होने और संबंधित प्रमाणपत्रों (मैट्रिकुलेशन, जाति प्रमाणपत्र, पीडब्ल्यूडी प्रमाणपत्र आदि) के सत्यापन के बाद ही पद की पुष्टि की जायेगी. प्रमाणपत्रों का सत्यापन आदेश जारी होने के छह माह के भीतर पूरा किया जाना अनिवार्य है.30 दिनों में करना है पदभार ग्रहण
चयनित उम्मीदवारों को इस आदेश की तिथि से 30 दिनों के भीतर अपने निर्धारित पद पर रिपोर्ट करना होगा. निर्धारित समय में पदभार ग्रहण न करने की स्थिति में उनकी चयन प्रक्रिया स्वतः रद्द मानी जायेगी.
क्षेत्रीय प्रबंधन को दिए गए दिशा- निर्देश
बीसीसीएल ने संबंधित एरिया प्रबंधन को निर्देश दिया है कि सभी चयनित उम्मीदवारों के शैक्षणिक एवं जाति प्रमाणपत्रों की जांच संबंधित प्राधिकरण से करायी जाये. यदि कोई दस्तावेज झूठा या गलत पाया जाता है, तो उम्मीदवार को मूल पद पर वापस भेज दिया जायेगा. उनके खिलाफ अनुशासनात्मक या कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
