शिव-पार्वती की झांकी के साथ निकली शोभा यात्रा

गोविंदपुर. लाल बंगला स्थित आकाश गंगा कॉलोनी शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में मंगलवार को बाबा भोले नाथ के स्नान के बाद नगर भ्रमण कराया गया. शिव पार्वती की झांकी एवं बाजा-गाजा के साथ निकली की शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. शोभा यात्रा में शामिल लोगों ने पूरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2015 10:03 PM

गोविंदपुर. लाल बंगला स्थित आकाश गंगा कॉलोनी शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में मंगलवार को बाबा भोले नाथ के स्नान के बाद नगर भ्रमण कराया गया. शिव पार्वती की झांकी एवं बाजा-गाजा के साथ निकली की शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. शोभा यात्रा में शामिल लोगों ने पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया. शाम में प्रवचन हुआ. प्रवचन में पंडित मदन पांडेय ने कहा कि जिस घर में नारी का सम्मान होता है, वहां लक्ष्मी का वास होता है. नारी को प्रताडि़त करने से लक्ष्मी भाग जाती है. पीएन प्रसाद, डीएन सिंह, नंदलाल सिंह, शिवपूजन सिंह, योगेश तिवारी, कपिल मुनि दुबे, सत्य नारायण मिश्र, जगरनाथ प्रसाद, आरटी पांडेय, केएन पांडेय, ओम प्रकाश जायसवाल, नयन मिश्रा, सुभाष गिरि, देवाशीष दत्ता, तारकेश्वर झा, अवनिकांत झा, रामलखन सिंह, कामता प्रसाद , केएन सिंह, विनोद सिंह, भवदेव सिंह, संजय मिश्रा आदि इस आयोजन में सक्रिय हैं. कौशल पांडेय, दीपक पांडेय, अवध पांडेय, दिनेश पांडेय आदि की देखरेख में सभी अनुष्ठान हो रहे हैं. बुधवार को प्राण प्रतिष्ठा होगी.