ट्रेनिंग से दूर होगी विषयवार शिक्षकों की कमी
धनबाद. जिले के हाई स्कूलों में विषयवार शिक्षकों की बहुत कमी है, जिसका असर सीधे तौर पर बच्चों की पढ़ाई पर पड़ता है. जल्द ही विषयवार शिक्षकों की कमी से बच्चों को कुछ हद तक राहत मिल सकती है. राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (आरएमएएसए) की ओर से जिले के करीब 173 शिक्षकों को ट्रेनिंग दी […]
धनबाद. जिले के हाई स्कूलों में विषयवार शिक्षकों की बहुत कमी है, जिसका असर सीधे तौर पर बच्चों की पढ़ाई पर पड़ता है. जल्द ही विषयवार शिक्षकों की कमी से बच्चों को कुछ हद तक राहत मिल सकती है. राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (आरएमएएसए) की ओर से जिले के करीब 173 शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जायेगी. इन शिक्षकों को बच्चों को आसानी से सिखाने की ट्रेनिंग दी जायेगी, ताकि वे बच्चे को दूसरे विषय की भी शिक्षा दे सकें. आरएमएसए के अनुसार गणित के शिक्षक बच्चों को विज्ञान एवं अंगरेजी पढ़ा सकते हैं. इसी तरह विज्ञान के शिक्षक बच्चों को गणित व अंगरेजी भी पढ़ा सकते हैं. इसी उद्देश्य से आरएमएसए विज्ञान, गणित एवं अंगरेजी विषय के शिक्षक-शिक्षिकाओं को ट्रेनिंग देगा, ताकि वे दूसरे विषय भी बच्चों को असानी से पढ़ा सकें. इसका उद्देश्य विषयवार शिक्षकों की कमी के कारण पढ़ाई में आयी परेशानियों को दूर करना है.नौ से शुरू होगी ट्रेनिंग : आरएमएसए की यह ट्रेनिंग नौ फरवरी से 13 फरवरी तक कोलाकुसमा स्थित बीआरसी, धनबाद में दी जायेगी. यह ट्रेनिंग पांच दिवसीय आवासीय होगी. ट्रेनिंग में सभी हाई स्कूलों एवं कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय के तीन-तीन टीचर्स को शामिल किया जायेगा. ट्रेनिंग जिले के नौ मास्टर ट्रेनर शिक्षक देंगे, जिन्हें 27 जनवरी से रांची में मास्टर ट्रेनर की ट्रेनिंग मिल चुकी है. संबंधित शिक्षक पत्र आरएमएसए कार्यालय से ले सकते हैं. ट्रेनिंग को लेकर डीइओ धर्म देव राय ने शुक्रवार को मास्टर ट्रेनर आदि के साथ आरएमएसए कार्यालय में चर्चा की.
