सीआइएसएफ ने अवैध लोहा पाइप जब्त किया

केंदुआ. केंदुआडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत केंदुआडीह टीओपी से लगभग डेढ़ सौ गज दूर अलकुशा काली मंदिर के समीप बुधवार की रात सीआइएसएफ की टीम ने लोहा चोरों की मंशा पर पानी फेर दिया. सीआइएसएफ की पेट्रोलिंग पार्टी को सीआइएसएफ क्राइम टीम की सूचना पर अलकुशा पहुंची. सीआइएसएफ की गाड़ी को देख चोर ठेला छोड़ भाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2015 1:02 AM

केंदुआ. केंदुआडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत केंदुआडीह टीओपी से लगभग डेढ़ सौ गज दूर अलकुशा काली मंदिर के समीप बुधवार की रात सीआइएसएफ की टीम ने लोहा चोरों की मंशा पर पानी फेर दिया. सीआइएसएफ की पेट्रोलिंग पार्टी को सीआइएसएफ क्राइम टीम की सूचना पर अलकुशा पहुंची. सीआइएसएफ की गाड़ी को देख चोर ठेला छोड़ भाग निकले. सीआइएसएफ की टीम 407 मंे लोहे की दोनों पाइप व दोनों ठेला जब्त कर चढ़ा रही थी. तभी केंदुआडीह थानेदार आरके यादव गश्ती दल के साथ पहुंचे. सीआइएसएफ सूत्रों के अनुसार लोहे का वजन 10 टन बताया जा रहा है. इस संबंध में सीआइएसएफ इंस्पेक्टर नागेंद्र प्रसाद ने बताया कि जब्त अवैध लोहे के पाइप को अलकुशा कोलियरी प्रबंधन को सौंप दिया गया है.