कनकनी कोलियरी के पैच-ए में धारा 144 लागू

धनबाद. अनुमंडल दंडाधिकारी अभिषेक श्रीवास्तव ने लोयाबाद थाना क्षेत्र के बीसीसीएल के कनकनी आउट सोर्सिंग पैच- ए कनकनी कोलियरी क्षेत्र के पांच सौ मीटर की परिधि में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी है. दंडाधिकारी ने अपने आदेश में कहा है कि यह कार्रवाई लोयाबाद थाना प्रभारी के प्रतिवेदन के आधार पर की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2015 12:02 AM

धनबाद. अनुमंडल दंडाधिकारी अभिषेक श्रीवास्तव ने लोयाबाद थाना क्षेत्र के बीसीसीएल के कनकनी आउट सोर्सिंग पैच- ए कनकनी कोलियरी क्षेत्र के पांच सौ मीटर की परिधि में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी है. दंडाधिकारी ने अपने आदेश में कहा है कि यह कार्रवाई लोयाबाद थाना प्रभारी के प्रतिवेदन के आधार पर की गयी है. वहां डेको की ओर से आउट सोर्सिंग की जा रही है. खनन के काम में बाधा पहुंचायी जा रही थी. वहां रैली, सभा, प्रदर्शन, ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग करने पर रोक लगा दी गयी है. साथ ही हरवे हथियार एवं अ़ाग्नेयास्त्र के साथ चलने अथवा उसके प्रयोग पर भी प्रतिबंध लगाया गया है.