Dhanbad News: 300 पुलिस अधिकारियों व जवानों को मिली छुट्टी
Dhanbad News: परिवार के साथ मनायेंगे महापर्व छठ
Dhanbad News: परिवार के साथ मनायेंगे महापर्व छठDhanbad News: छठ महापर्व पर धनबाद पुलिस विभाग ने अपने कर्मियों के लिए बड़ा निर्णय लिया है. लंबे समय से त्योहारों में लगातार ड्यूटी निभा रहे पुलिस पदाधिकारियों और जवानों को इस बार राहत दी गयी है. जिले के 300 पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को छठ पर छुट्टी दी गयी है. इससे पुलिस अधिकारी व जवान अपने परिवार के साथ महापर्व मनायेंगे.
सुरक्षा को लेकर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती
धनबाद के एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि त्योहार में सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती की गयी है. छुट्टी पर जाने वाले पुलिसकर्मियों की जगह अन्य थानों से बुलाये गये जवानों तथा पुलिस लाइन में तैनात फोर्स ड्यूटी संभालेंगे. धनबाद जिले में छठ पूजा को लेकर नदी घाटों, तालाबों और कृत्रिम जलाशयों पर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. यातायात पुलिस को भी विशेष निर्देश दिये गये हैं ताकि छठ में श्रद्धालुओं को कोई असुविधा नहीं हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
